लखनऊ: मुम्बई बुलाकर युवक को बंधक बना कर पीटा, क्रूरता की हदें पार
अमृत विचार, लखनऊ। सोशल मीडिया पर दबंगों की क्रूरता उस वक्त ट्रेंड होने लगी। जब दबंगों ने एक युवक को बंधक पर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुम्बई से वायरल किया गया है। जब दबंगों ने राजधानी से एक युवक को बुलाकर उसकी बेहरमी से पिटाई कर …
अमृत विचार, लखनऊ। सोशल मीडिया पर दबंगों की क्रूरता उस वक्त ट्रेंड होने लगी। जब दबंगों ने एक युवक को बंधक पर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुम्बई से वायरल किया गया है। जब दबंगों ने राजधानी से एक युवक को बुलाकर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। रविवार को पीड़ित युवक ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है। हालांकि, ठाकुरगंज पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुम्बई पुलिस से सम्पर्क कर रही है।
ठाकुरगंज थानाक्षेत्र गऊघाट निवासी मोहम्मद आरिफ जरी कारीगार है। उनसे बालागंज स्थित हरिनगर के रहने वाले बाबू को 25 हजार रुपये उधार दिए थे। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के पार बाबू रुपये लौटाने से आनकानी कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि बीते 20 अगस्त को वह बाबू से तकाद करने उसके घर पर पहुंचा। इस दौरान बाबू घर नहीं मिला। उसके परिजनों ने बताया कि बाबू जरी का काम करने के लिए मुम्बई चला गया है।
जिसके बाद परिजनों ने बाबू को कॉल कर पीड़ित से बात करवाई। आरोप है कि कॉल पर बाबू ने मुम्बई आकर रुपये लेने की बात कही। इसके बाद पीड़ित रुपयों का तकादा करने बाबू के बताए गए पते पर पहुंच गया। पीड़िता ने बताया कि जब वह बाबू के पते पर पहुंचा तो बाबू उसे जरी कारखाने पर ले गया और उसके बंधक बना लिया। रुपये मांगने पर बाबू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेल्टों से पिटाई कर दी।
इसके साथ ही मारपीट का उसका वीडियो बना लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में आरिफ दबंगों के आगे बेबस दिखाई पड़ रहा है और दबंगों से माफी भी मांग कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह किसी तरह दबंगों के चंगुल से बचकर लखनऊ आया।
जिसके बाद उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। रविवार को आरिफ ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहीरर देते हुए बाबू व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में ठाकुरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुम्बई पुलिस से बात की गई है। मुम्बई पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। जल्द ही दंबगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- बरेली: बच्चा चोरी के शक में पति-पत्नी पर टूट पड़ी भीड़, बंधक बनाकर पीटा