बाजपुर: चिटफंड कंपनी पर लगाया रुपये हड़पने का आरोप
बाजपुर, अमृत विचार। चिटफंड कंपनी के माध्यम से एफडी कराकर करीब एक करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपियों से उनके पैसे दिलवाने व नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुवार को कुछ युवा एकत्रित …
बाजपुर, अमृत विचार। चिटफंड कंपनी के माध्यम से एफडी कराकर करीब एक करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपियों से उनके पैसे दिलवाने व नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।
गुरुवार को कुछ युवा एकत्रित होकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे और एसडीएम आरसी तिवारी से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा उनका कहना था कि एक चिटफंड कंपनी का हेड ऑफिस ऋषिकेश देहरादून में स्थित है। उसके प्रबंधक व संचालक द्वारा जालसाझी कर इन लोगों को लालच देकर आरडी व एफडी के नाम पर रुपये जमा कराये।
जिसमें बाजपुर समेत जनपदभर के तमाम लोगों ने करीब एक करोड़ रुपये का गबन कर भाग गए हैं। उन्होंने ममाले की निष्पक्षता से जांच करवाते हुए उनका पैसा दिलवाने व आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने नाजर सिंह, सगीर अहमद, हामिद हुसैन, रामपाल सिंह, सोमवार सिंह, अशरफ, विमला देवी, अब्दुल साजिद, मदन कुमार आदि शामिल थे।