बाजपुर: चिटफंड कंपनी पर लगाया रुपये हड़पने का आरोप

बाजपुर, अमृत विचार। चिटफंड कंपनी के माध्यम से एफडी कराकर करीब एक करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपियों से उनके पैसे दिलवाने व नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुवार को कुछ युवा एकत्रित …

बाजपुर, अमृत विचार। चिटफंड कंपनी के माध्यम से एफडी कराकर करीब एक करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपियों से उनके पैसे दिलवाने व नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

गुरुवार को कुछ युवा एकत्रित होकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे और एसडीएम आरसी तिवारी से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा उनका कहना था कि एक चिटफंड कंपनी का हेड ऑफिस ऋषिकेश देहरादून में स्थित है। उसके प्रबंधक व संचालक द्वारा जालसाझी कर इन लोगों को लालच देकर आरडी व एफडी के नाम पर रुपये जमा कराये।

जिसमें बाजपुर समेत जनपदभर के तमाम लोगों ने करीब एक करोड़ रुपये का गबन कर भाग गए हैं। उन्होंने ममाले की निष्पक्षता से जांच करवाते हुए उनका पैसा दिलवाने व आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने नाजर सिंह, सगीर अहमद, हामिद हुसैन, रामपाल सिंह, सोमवार सिंह, अशरफ, विमला देवी, अब्दुल साजिद, मदन कुमार आदि शामिल थे।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे