रायबरेली: साढ़े ग्यारह लाख रुपए की लागत से ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी

रायबरेली: साढ़े ग्यारह लाख रुपए की लागत से ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी

रायबरेली, अमृत विचार । एनटीपीसी सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाने जा रही है। साढ़े ग्यारह लाख रुपए की लागत से पार्क बनाने के साथ तहसील परिसर का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा। बुधवार को एनटीपीसी के आला अफसरों ने तहसील अधिकारियों के साथ मिलकर इस कार्य की विधिवत पूजा करके औपचारिक …

रायबरेली, अमृत विचार । एनटीपीसी सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाने जा रही है। साढ़े ग्यारह लाख रुपए की लागत से पार्क बनाने के साथ तहसील परिसर का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा।

बुधवार को एनटीपीसी के आला अफसरों ने तहसील अधिकारियों के साथ मिलकर इस कार्य की विधिवत पूजा करके औपचारिक शुरुआत की है। एनटीपीसी इस काम में सिविल और बागवानी विभाग द्वारा सहयोग ले रही है। तहसील परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने पड़ी भूमि में झाड़ियां उगी हुई है। अब इन झाड़ियों से मुक्ति मिलने जा रही है। इसमें एनटीपीसी पार्क बनाएगी । साथ ही उसमे बैठने और टहलने के लिए सीमेंटेड बेंच व इंटरलाकिंग मार्ग भी मनाया जायेगा। यह सारा काम एनटीपीसी का सिविल विभाग करेगा। इसी के साथ इसमें रंग बिरंगे फूल भी लगाए जायेंगे। यह काम एनटीपीसी का बागवानी विभाग करेगा।

आज भूमि पूजन के दौरान एनटीपीसी की अतिरिक्त महाप्रबंधक वंदना चतुर्वेदी ने बताया कि एनटीपीसी बिजली उत्पादन के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाती है। इसी सामाजिक भावना के तहत यह कार्य किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता को सहूलियत मिलेगी। इस दौरान एसडीएम आशीष मिश्र, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, राजेश शर्मा , स्नेहा त्रिपाठी , एनटीपीसी के सिविल संविदाकार सिताब गुप्ता ,बागवानी संविदाकार डा अजहर अब्बास नकवी , जुल्फकार मेंहदी और वरिष्ठ अधिकारी विकास वशिष्ठ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें –रायबरेली: फोन कॉल पर रिश्तेदार बनकर फंसाया , फिर खाते से उड़ा दिए एक लाख रुपए

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे