युवराज पर एनएसए की कार्रवाई, पास्को-गैंगस्टर में पहले से हैं निरुद्ध

गोरखपुर। गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में अपराध का पर्याय बने राज सिंह उर्फ युवराज सिंह के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई हुई है। राज सिंह के खिलाफ पास्को, यूपी गैंगेस्टर सहित अन्य तमाम अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराधियों की जगह …
गोरखपुर। गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में अपराध का पर्याय बने राज सिंह उर्फ युवराज सिंह के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई हुई है। राज सिंह के खिलाफ पास्को, यूपी गैंगेस्टर सहित अन्य तमाम अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे है। गगहा थाना क्षेत्र में अपराध का पर्याय बने युवराज सिंह को जिलाधिकारी की संस्तुति पर (एनएसए) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
गगहा थाना क्षेत्र में मार्च 2021 में शिव शम्भू मौर्या व इनके नौकर संजय पाण्डेय की हत्या हुई थी। गगहा में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान अभियुक्त युवराज सिंह व इसके अन्य साथियों के नाम प्रकाश में आये थे। मार्च 2021 में ही रितेश मौर्या की हत्या की घटना में इसका नाम आया था। गगहा में इसके खिलाफ पंजीकृत हुआ। रितेश मौर्या व शिव शम्भू मौर्या वर्ष 2013 में गगहा थाना क्षेत्र मे हुए तिहरे हत्याकाण्ड के पैरोकार थे।
कहा जा रहा है कि इसी वज़ह से अभियुक्तों ने इनकी हत्या कर दी थी। मामलों में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। इतना ही नहीं, इन मुकदमों की विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र भी भेजा जा चुका है। इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व मे गैंगेस्टर की कार्रवाई भी हुई है। बता दें कि इस घटना में एक अभियुक्त सन्नी सिंह उर्फ मृगेन्द्र सिंह पुत्र उग्रसेन उर्फ मुन्ना सिंह के विरुद्ध 08 मई 2022 से ही एनएसए की कार्रवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: सीएम योगी ने पीड़ितों की समस्याओं को सुन कार्रवाई के दिए निर्देश