America: होंडुरास शहर में सामने आया मंकीपॉक्स का एक और मामला, जानें विश्व भर में संक्रमितों की संख्या

America: होंडुरास शहर में सामने आया मंकीपॉक्स का एक और मामला, जानें विश्व भर में संक्रमितों की संख्या

तेगुसिगाल्पा। अमेरिका के होंडुरास शहर के एक मध्य जिले में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया, जिससे अब यहां मंकीपॉक्स के कुल चार मामले हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य निगरानी इकाई के प्रमुख लोरेंजो पावोन ने संवाददाताओं को बताया कि देश के एक …

तेगुसिगाल्पा। अमेरिका के होंडुरास शहर के एक मध्य जिले में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया, जिससे अब यहां मंकीपॉक्स के कुल चार मामले हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य निगरानी इकाई के प्रमुख लोरेंजो पावोन ने संवाददाताओं को बताया कि देश के एक मध्य जिले में एक मरीज में मंकीपॉक्स का संक्रमण पाया गया, जिससे उसे घर पर ही स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है।

फिलहाल, व्यक्ति की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि देश में मंकीपाक्स की चपेट में आने वाले कुल चार मरीज हो गए हैं, हालांकि इस वायरस से ग्रस्ति पहले तीन मरीज ठीक हो चुके हैं और चौथे मरीज का भी इलाज घर पर ही चल रहा है।

मंकीपॉक्स वायरस से ग्रस्ति मरीज में बुखार और सूजी हुई ग्रंथियों के साथ-साथ त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण पाए गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जुलाई में मंकीपॉक्स के वैश्विक प्रसार को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया। जिसके बाद से विश्व भर में 17 अगस्त तक 35 हजार से अधिक मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले पाए गए।

ये भी पढ़ें:- भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद काे किया आगाह, कहा- अफगानिस्तान में ISIL-K की बढ़ती उपस्थिति शांति और स्थिरता के लिए खतरा