बरेली: रोजगार मेले में 38 कंपनियां हुईं शामिल, 532 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन

बरेली, अमृत विचार। क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट फरीदपुर में किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक कैन्ट संजीव अग्रवाल और जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने फीता काटकर कर किया। रोजगार मेले में …
बरेली, अमृत विचार। क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट फरीदपुर में किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक कैन्ट संजीव अग्रवाल और जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने फीता काटकर कर किया।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित 38 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने रोजगार मेले में सहभागिता किया। मुख्य अतिथि द्वारा उक्त अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से 51 चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर त्रिभुवन सिंह सहायक निदेशक सेवा योजन, एके राणा संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0), रामप्रकाश प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेले में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में त्रिभुवन सिंह सहायक निदेशक सेवायोजन तथा मुकेश कुमार गुप्ता चेयरमैन फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट फरीदपुर का विशेष योगदान रहा। इस वृहद रोजगार मेले में कुल 38 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 1606 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया।
जिसके सापेक्ष अशोका लीलैड, रौपिडों, न्यू एलेनबेरी वर्क, इम्प्लॉयमेंट मंत्रा, बी0एल0 एग्रो प्रा0लि0, बजाज मोटर्स, बीकेटी टायर्स, वुड वर्कर, कार्ड एक्सपरटाइज इण्डिया प्रा0लि0, पशुपति एवरेस्ट प्लाईवुड, ओकाया पावर प्रा0लि0, राने टीआरडब्लू आदि में 532 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। उक्त रोजगार मेले को सफल बनाने में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश का विशेष मार्गनिर्देशन रहा।
इस रोजगार मेले में प्रधानाचार्य रामप्रकाश, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली मण्डल के अधिकारी, कर्मचारियों एवं फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट फरीदपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में मुकेश कुमार गुप्ता, चैयरमैन, फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट फरीदपुर द्वारा मुख्य अतिथि, माननीय जन प्रतिनिधियों सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारियों, प्रतिभागियों तथा प्रतिभागी नियोजकों को मेले के सफल बनाने में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें- बरेली: रुपए के लेनदेन को लेकर वकील और मुंशी को पीटा, रिपोर्ट दर्ज