अमरोहा : घर से ले जाकर दो साल के मासूम की निर्मम हत्या, मचा हड़कंप

अमरोहा/ हसनपुर,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में दो दिन पहले गायब घर के आंगन में सो रहे दो साल के मासूम को ले जाकर आरोपियों ने निर्मम हत्या कर दी। बुधवार को गांव से 200 मीटर की दूरी पर गंगा तट बांध के पास उसके शरीर के कुछ टुकड़े कट्टे में मिले तो …
अमरोहा/ हसनपुर,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में दो दिन पहले गायब घर के आंगन में सो रहे दो साल के मासूम को ले जाकर आरोपियों ने निर्मम हत्या कर दी। बुधवार को गांव से 200 मीटर की दूरी पर गंगा तट बांध के पास उसके शरीर के कुछ टुकड़े कट्टे में मिले तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मासूम की चाची को हिरासत में लिया है। फॉरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
- गांव से 200 मीटर की दूरी पर कट्टे में मिले मासूम का पैर और शरीर के टुकड़े
- पुलिस ने चाची को हिरासत में लिया, फॉरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य
थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में रमेश का परिवार रहता है। बुधवार को उसने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को किसी काम से हसनपुर गया था। उसकी पत्नी पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल गई थीं, जबकि घर पर रमेश की मां व दो भाभी मौजूद थीं। उसकी दादी अपने पोते को घर के आंगन में सुलाकर पशुओं को पानी पिलाने के लिए चली गईं। कुछ देर बाद जब वह लौटीं तो मासूम यश वहां से गायब था। मासूम की दादी गंगादेई ने घर में मौजूद अपनी बहुओं से पूछताछ की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उधर कुछ देर बाद मासूम का पिता रमेश भी घर पहुंच गया। गायब होने की सूचना मिलने पर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। पीड़ित पिता रमेश ने मासूम की काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रमेश बुधवार शाम थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर अपने बेटे की बरामदगी की मांग की। पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने मासूम की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। लेकिन पिता व ग्रामीण मासूम की खोज की जाने लगे।
बुधवार शाम लगभग पांच बजे गांव से 200 मीटर की दूरी पर गंगा तट बांध के निकट एक प्लास्टिक के कट्टे को कुछ कुत्ते खींच रहे थे। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उसमें मासूम का पैर और शरीर के दूसरे हिस्से मिले। मासूम के शरीर के टुकड़े मिलने की सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतक मासूम के परिजनों ने चाची पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रह है कि उसके कोई बच्चा नहीं है। पुलिस चाची प्रेमवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मासूम के शरीर के टुकड़ों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मासूम यश के गुमशुदा होने की उसके पिता के द्वारा जानकारी दी गई थी। सुबह से ही पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा उसको ढूंढा जा रहा था। मासूम का एक पैर और शरीर कुछ हिस्सा मिला है। फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। रामप्रकाश, थानाध्यक्ष
पुलिस कई एंगल पर कर रही जांच
आदमपुर। कट्टे में मिले मासूम यश के शरीर के टुकडों को कब्जे लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का मामना है कि अपहरण करके मासूम की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई। इसके बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को गांव से दूर जंगल में फेंक दिया। वहीं तांत्रिक क्रिया के लिए मासूम की हत्या करने की भी चर्चा है। मृतक मासूम की नानी भी उसकी चाची पर ही हत्या का आरोप लगा रही हैं। ग्रामीणों में हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
ये भी पढ़ें:-अमरोहा : गजरौला स्टेशन पर रुके रेल मंत्री, भाजपाइयों ने किया स्वागत