अमरोहा : गजरौला स्टेशन पर रुके रेल मंत्री, भाजपाइयों ने किया स्वागत

अमरोहा : गजरौला स्टेशन पर रुके रेल मंत्री, भाजपाइयों ने किया स्वागत

अमरोहा/गजरौला,अमृत विचार। मंगलवार की सुबह करीब 8:45 पर स्पेशल ट्रेन से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर भाजपाइयों ने गुलदस्ता व भगवा रंग का पटका डालकर स्वागत किया। इस दौरान मुहल्ला शांति नगर के सभासद तेजपाल सिंह ने ज्ञापन देकर मुहल्ले वासियों के आने जाने के लिए पैदल पुल बनवाने …

अमरोहा/गजरौला,अमृत विचार। मंगलवार की सुबह करीब 8:45 पर स्पेशल ट्रेन से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर भाजपाइयों ने गुलदस्ता व भगवा रंग का पटका डालकर स्वागत किया।

इस दौरान मुहल्ला शांति नगर के सभासद तेजपाल सिंह ने ज्ञापन देकर मुहल्ले वासियों के आने जाने के लिए पैदल पुल बनवाने की मांग उठाई। जिस पर रेल मंत्री ने पूरी बारीकी से रेलवे ट्रैक का जायजा लेते हुए अधिकारियों से भी पुल बनने में कितना समय लगेगा और क्या क्या सुविधाएं हो सकती हैं। इसके बारे में विचार विमर्श करते हुए जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

गजरौला से बनकर नजीबाबाद तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को हरिद्वार तक भेजने की मांग पर भी उन्होंने विचार करने की बात कही है। करीब 20 मिनट तक रुकने के बाद उन्होंने हर किसी से पूरी संतोषजनक बात की और फिर भारत माता के जयकारे के साथ आगे के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान उनके साथ भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी रहे। स्वागत करने वालों में नगर अध्यक्ष डॉ उत्तम सिंह प्रजापति, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम रतन सिंह, नवीन गर्ग, अजय शर्मा, मनमोहन सेन, पंडित दयानंद शर्मा, सभासद तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अमरोहा : डीएम ने किया भूलेख सत्यापन के कार्य का निरीक्षण