शहीद सतपाल का राजकीय सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार

जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले राजपुताना राइफल्स के हवलदार सतपाल सिंह का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह उनके पैतृक गांव झुंझुनूं के जैतपुरा में पहुंचा जहां मौजूद ग्रामीणों ने ‘‘भारत माता की जय और …
जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले राजपुताना राइफल्स के हवलदार सतपाल सिंह का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह उनके पैतृक गांव झुंझुनूं के जैतपुरा में पहुंचा जहां मौजूद ग्रामीणों ने ‘‘भारत माता की जय और शहीद सतपाल सिंह जिंदाबाद के नारे के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।
झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शहीद सतपाल सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया गया। उन्हें राजस्थान पुलिस और सेना के जवानों ने सलामी दी। उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा, कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी, पुलिस अधीक्ष मृदुल कच्छावा, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी के दारहाल में 11 अगस्त को आतंकवादियों के हमले में घायल राजपूताना राइफल्स के हवलदार झुंझुनूं के सतपाल सिंह का करीब 10 दिन तक इलाज के बाद 21 अगस्त को सैनिक अस्पताल में निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें- स्लीपर सेल पर भाजपा के रुख से नीतीश असहज: गिरिराज