बीमार बुजुर्ग को हंसाने के लिए परिवार ने अस्पताल में किया भांगड़ा, Video देख आपकी भी आंखे हो जाएंगी खुशी से नम

नई दिल्ली। वैसे तो आपने बहुत सी वायरल वीडियो देखी होंगी लेकिन इस वीडियो को देख कर आपकी आंखे खुशी से नम हो जाएंगी। बिस्तर पर पड़े एक बुजुर्ग ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक भावनात्मक पल शेयर किया जब परिवार ने उसे खुश करने के लिए भांगड़ा डांस किया। IPS अधिकारी एचजीएस …
नई दिल्ली। वैसे तो आपने बहुत सी वायरल वीडियो देखी होंगी लेकिन इस वीडियो को देख कर आपकी आंखे खुशी से नम हो जाएंगी। बिस्तर पर पड़े एक बुजुर्ग ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक भावनात्मक पल शेयर किया जब परिवार ने उसे खुश करने के लिए भांगड़ा डांस किया। IPS अधिकारी एचजीएस धालीवाल द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में, परिवार पंजाबी गायक शैरी मान द्वारा 3 पेग की धुन पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है।
जैसे ही कैमरा बाईं ओर जाता है, हम एक कमजोर और बीमार बुजुर्ग शख्स को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखते देते हैं। उन्हें खुश करने के लिए छोटे औऱ बड़े सभी एकसाथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वह गाने की धुन पर हाथ हिलाते हुए और मुस्कुराते हैं। वीडियो को ट्विटर पर 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने कहा, “बहुत प्यारा। इस डांस ने निश्चित रूप से बुजुर्ग शख्स के जीवन में ज्यादा समय के लिए और खुशी जोड़ी।” कुछ ने कहा- संगीत चिकित्सा के रूप में कार्य कर सकता है और उपचार प्रक्रिया में मदद कर सकता है।
Punjabi’s undying spirit! pic.twitter.com/NwWWs9DGJa
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) August 22, 2022