बरेली: शहर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, 22 पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली: शहर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, 22 पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली,अमृत विचार। लाइन लॉस कम करने और बिजली चोरी रोकने के लिए सोमवार को किला और सुभाष नगर इलाके में माॅस रेड अभियान चलाया गया। इस दौरान 22 जगह बिजली चोरी के मामले सामने आए। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उनके कनेक्शन काटे गए। वहीं 10 हजार से अधिक बकाया बिल …

बरेली,अमृत विचार। लाइन लॉस कम करने और बिजली चोरी रोकने के लिए सोमवार को किला और सुभाष नगर इलाके में माॅस रेड अभियान चलाया गया। इस दौरान 22 जगह बिजली चोरी के मामले सामने आए। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उनके कनेक्शन काटे गए। वहीं 10 हजार से अधिक बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।

ऊर्जा मंत्री द्वारा संचालित लाइन लॉस कम करने के लिए किला क्षेत्र में हाई लॉस फीडर पर छीपी टोला, सराय आदि स्थानों पर माॅर्निंग मास रेड द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 12 बिजली चोर पकड़े गए हैं। उन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट जेई किला गोविंद चौहान द्वारा दर्ज करवाई गई है।

एसडीओ किला जसीम अख्तर ने बताया कि इसके अतिरिक्त 10 हजार रुपये से ऊपर के बकाएदारों पर भी कांबिंग अभियान जारी रहा। 25 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए, जिसमे 100 उपभोक्ताओं के संयोजन चेक किए गए। यह कार्रवाई जेई द्वारा की गई है। वहीं उच्च अधिकारियों के निर्देशन में विद्युत चोरी रोकथाम के लिए सुभाष नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर 10 चोरी से बिजली जलाने वालों को पकड़ा गया।

अभियान में जेई सुभाष नगर मंजीत सिंह, टीजी टू सुरेंद्र रावत, टीजी टू अंकुर जायसवाल, टीजी टू, रोबिन नौटियाल, लाइन स्टॉफ धर्मेंद्र, गोकुल, मनोज, शांता लाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: छात्रों की 100 दिन होगी रोजगार की पढ़ाई, मनचाहा कोर्स लेने में मिलेगी छूट