बिजनौर : हाईटेंशन लाइन के करंट से एक महिला सहित 17 भेड़ों की मौत

बिजनौर : हाईटेंशन लाइन के करंट से एक महिला सहित 17 भेड़ों की मौत

बढ़ापुर /बिजनौर,अमृत विचार। क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला सहित 17 पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक भैंस बुरी तरह झुलस गई है। सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा विद्युत विभाग तथा पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर …

बढ़ापुर /बिजनौर,अमृत विचार। क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला सहित 17 पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक भैंस बुरी तरह झुलस गई है। सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा विद्युत विभाग तथा पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई है।

गांव कुआं खेड़ा निवासी समीर सिंह के घर के आंगन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। शुक्रवार रात क्षेत्र में बारिश होने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी। शनिवार सवेरे सात बजे जैसे ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई तो समीर के घर के पास खड़े विद्युत पोल में फाल्ट हो गया और करंट विद्युत पोल के सहारे समीर के घर के आंगन में फैल लगा। करंट के आंगन में फैलने से वहां खड़ी भेड़ें तड़पने लगी।

भेड़ों के नजदीक ही गाय भैंस बंधी हुई थी। जिन्हें बचाने के प्रयास में समीर सिंह की पत्नी भजन कौर चाकू लेकर भैंस और गायों के रस्से खूंटे से काटने चली गई। इसी बीच हाईटेंशन लाइन का तार खंभे से टूटकर आंगन में गिर गया।

क्षेत्र में रात भर बारिश होने तथा घटना के समय भी हल्की बूंदाबांदी होने के कारण घर का आंगन गीला था, जिसके चलते पूरे आंगन में हाईटेंशन करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आकर समीर सिंह की पत्नी भजन कौर की मौके पर ही मौत हो गई। भजन कौर के अलावा एक भैंस, एक गाय के साथ ही 15 भेड़ें मौके पर ही मर गईं साथ ही एक भैंस बुरी तरह झुलसी हुई है। कुआं खेड़ा के ग्राम प्रधान सत्यपाल सिंह के अनुसार घटना बहुत ही दुखद है।

गरीब परिवार की जनहानि के अलावा लाखों रुपये की कीमत के पशु करंट की चपेट में आने से मर गए हैं। उनके द्वारा पुलिस विद्युत विभाग और तहसील प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। पशुओं का पोस्टमार्टम करने के लिए पशु चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

भजन कौर का मायका भी ग्राम कुआं खेड़ा में ही है। दो दिन पूर्व भजन कौर के पिता जगतार सिंह की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। तब से मृतका अपने पिता के घर पर ही रह रही थी। घटना से 20 मिनट पूर्व ही वह अपने घर बच्चों के पास आई थी। तभी पशुओं को करंट से मरते देख भजन कौर से रहा न गया और वह अपने पशुओं को मौत से बचाने के लिए उनके रस्से काटने चली गई। जिसके चलते पशुओं के साथ ही उसकी भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:-बिजनौर : शराब की बोतल लेकर ड्यूटी करने पहुंचा चिकित्सक, महिला कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

ताजा समाचार

Gold Price: देश में सोने की कीमतों में उछाल से महिलाओं की बढ़ी चिंता, कहा- नवंबर में बेटी की शादी है...
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित; कानपुर के स्वर्णिम कुशवाहा रहे जिला टॉपर, प्राप्त किए 97% अंक
UPMSP UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप
UP Board Result 2025: हाईस्कूल में बाराबंकी के अभिषेक को मिला दूसरा, तो इंटर में अंशिका ने मिला प्रदेश में पांचवां स्थान
मेधा पाटकर को 24 साल पुराने मामले में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट
बिजनौर: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए दो ग्रामीण, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर