केरल: आदिवासी व्यक्ति की हत्या के मामले में 12 आरोपियों की जमानत रद्द

केरल: आदिवासी व्यक्ति की हत्या के मामले में 12 आरोपियों की जमानत रद्द

पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ की एक अदालत ने 2018 में खाद्य सामग्री कथित तौर पर चोरी करने को लेकर एक आदिवासी व्यक्ति की हत्या से संबंधित मामले में 12 आरोपियों की जमानत शनिवार को रद्द कर दी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार (रोकथाम) अधिनियम के तहत आने वाले अपराधों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने …

पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ की एक अदालत ने 2018 में खाद्य सामग्री कथित तौर पर चोरी करने को लेकर एक आदिवासी व्यक्ति की हत्या से संबंधित मामले में 12 आरोपियों की जमानत शनिवार को रद्द कर दी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार (रोकथाम) अधिनियम के तहत आने वाले अपराधों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने अभियोजन पक्ष की इस दलील को स्वीकार करते हुए जमानत रद्द करने का आदेश दिया कि आरोपियों के प्रभाव के चलते इस मामले में कई गवाह मुकर चुके हैं।

विशेष लोक अभियोजक राजेश एम. मेनन ने संवाददाताओं से कहा कि अभियोजन पक्ष अदालत के समक्ष यह साबित कर सकता है कि मामले में आरोपियों के प्रभाव में गवाहों के मुकरने का कारण क्या है। मेनन ने कहा, ‘‘हमने मामले में 12 आरोपियों की जमानत रद्द करने की अपील की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।” उल्लेखनीय है कि अट्टापडी के रहने वाले मधु नामक व्यक्ति को 22 फरवरी, 2018 को चोरी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों के एक समूह ने पकड़ लिया था। फिर उसे रस्सियों से बांधकर पीटा गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मधु की मां ने मामले में अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर की और न्याय सुनिश्चित करने के लिए अभियोजन पक्ष का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 78वें जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया नमन

ताजा समाचार

13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ: स्नान पर्व का होता है अपना महत्व, जानें- किन राशियों में पर्व का पड़ेगा असर
ICC चेयरमैन जय शाह को एसजीएम में सम्मानित करेगा BCCI, हासिल की है खास उपलब्धि
कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की
समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज
HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश
चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह 'कहो ना प्यार है' मेरे साथ बना रहे हैं : ऋतिक रोशन