नूपुर शर्मा समेत आरएसएस के कई लोगों की हत्या करना चाहते थे आतंकी, एटीएस की पूछताछ में हुआ खुलासा

अमृत विचार ब्यूरो/ लखनऊ। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से गिरफ्तार तीनों आतंकियों से एटीएस और जांच एजेंसी लगातार संयुक्त पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आतंकी हबीबुल ने बताया कि आतंक के तार पांच राज्यों में पूरी तरह से फैला है। आतंकियों के निशाने पर पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा समेत आरएसएस के लोग थे। …
अमृत विचार ब्यूरो/ लखनऊ। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से गिरफ्तार तीनों आतंकियों से एटीएस और जांच एजेंसी लगातार संयुक्त पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आतंकी हबीबुल ने बताया कि आतंक के तार पांच राज्यों में पूरी तरह से फैला है। आतंकियों के निशाने पर पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा समेत आरएसएस के लोग थे। इन सभी को चिन्हित कर लिया गया था। जिसकी हत्या की फिराक में ही थे कि तीनो एटीएस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि, इन आतंकियों के ऑनलाइन नेटवर्क को तोड़ने के लिए साइबर एक्सपर्ट जुटे हुए हैं।
पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आतंकियों का यूपी के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर तक नेटवर्क है। यहां के लोगों से लगातार संपर्क में हैं। इनमें आठ ऐसे लोग सामने आए हैं, जो लगातार फोन और ऑनलाइन नेटवर्क से इनके संपर्क में थे। इनकी धरपकड़ के लिए यूपी एटीएस अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद ले रही है। साथ ही एसटीएस की साइबर एक्सपर्ट की टीम जैश-ए-मोहम्मद के प्रदेश में फैले नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है।
एटीएस हबीबुल और नदीम के ऑनलाइन नेटवर्क का खुलासा कर उससे जुड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को नदीम, हबीबुल और सबाउद्दीन से कस्टडी रिमांड पर पूछताछ के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। पैटर्न कुछ ऐसा है कि पहले अलग-अलग, फिर आमने-सामने लाकर पूछताछ होनी है। इसमें अन्य राज्यों की सुरक्षा एजेंसी के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-स्वतंत्रता दिवस से पहले कानपुर एटीएस ने जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी को फतेहपुर से किया गिरफ्तार