रायबरेली : जिले में सूकरों की मौत के बाद जारी हुआ निर्देश, मांस और जानवर की खरीद-बिक्री पर लगी रोक

रायबरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद रायबरेली के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ सूकरों की मृत्यु की सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से रक्त, सीरम के नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, आनन्द नगर भोपाल भेजे गये थे।जिसमें अफ्रीकन स्वाईन फीवर वायरस …
रायबरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद रायबरेली के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ सूकरों की मृत्यु की सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से रक्त, सीरम के नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, आनन्द नगर भोपाल भेजे गये थे।जिसमें अफ्रीकन स्वाईन फीवर वायरस की पुष्टि की गई है। यह वायरस सूकर प्रजाति को संक्रमित करता है। इसलिए सूकर मांस की विक्री और इसकी खरीद खरोख्त पर रोक लगा दी गई है।
सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इससे मनुष्य एवं अन्य पशु प्रजाति में कोई संक्रमण नहीं होता है। इसलिये इस रोग से किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। परन्तु फिर भी सूकर प्रजाति में इस वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए कुछ प्रतिबन्ध कड़ाई के साथ लागू किये जाने के आदेश पारित किये है।
सूकरो के आवागमन को पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है। किसी भी प्रकार के सूकर बाजार का आयोजन पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाता है। सूकर मांस की बिकी को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। सूकर तथा सूकरों से निर्मित उत्पादों की ब्रिकी को पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाता है। प्रभावी क्षेत्र में सघन सफाई, डिस्इन्फैक्शन एवं सेनेटाईजेशन का कार्य स्थानीय निकाय द्वारा युद्ध स्तर किए जाने के आदेश डीएम ने दिए हैं। डीएम ने कहा है कि नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाये कि उनके क्षेत्रान्तर्गत सूकर किसी भी दशा में खुले में घूमते हुए न पाये जाये, तथा सूकर पालकों द्वारा सूकरों को बाड़ों में ही संरक्षित रखा जायें।
ये है आपातकालीन नंबर
सूकरों से सम्बन्धित किसी भी मामले में रायबरेली के जनपदीय नोडल अधिकारी डा प्रहलाद सिंह निरंजन पशु चिकित्साधिकारी अटौरा बुजुर्ग के मोबाइल नंबर 8299549690 पर अथवा पशुपालन विभाग रायबरेली के जनपदीय कंट्रोल रूम नम्बर 6394907039 पर तत्काल प्रेषित की जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त सूकर पालकों से अपील की है कि वे अपने सूकरों को बाड़ों में ही संरक्षित रखें, सूकर किसी भी दशा में घूमते हुये न पाये जाए, इसके अतिरिक्त सूकर बाड़ों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा कोई भी सूकर बीमार होता है तो सूचना तत्काल पशुपालन विभाग एवं निगर पालिका को उपलब्ध करा दें ताकि पीड़ित सूकर का उपचार समय से करते हुए उक्त रोग की रोकथाम की जा सके।
यह भी पढ़ें –अयोध्या: टेनी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी भाकियू