बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नवाबगंज तक शुरू हुआ ई- बसों का संचालन

बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नवाबगंज तक शुरू हुआ ई- बसों का संचालन

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे ई- बसों का संचालन अब कमिश्नर के निर्देश पर नवाबगंज तक आरंभ करा दिया गया है। 10 नई बसें और आने के बाद शाही तक भी ई- बसों का संचालन किया जाएगा। पिछले दिनों मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने सभागार में बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे ई- बसों का संचालन अब कमिश्नर के निर्देश पर नवाबगंज तक आरंभ करा दिया गया है। 10 नई बसें और आने के बाद शाही तक भी ई- बसों का संचालन किया जाएगा। पिछले दिनों मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने सभागार में बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल की द्वितीय बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलेक्ट्रिक बसों का जिन रूटों पर चलाया जा रहा है, यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार रूट का संचालन बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि रिठौरा तक जाने वाली बस को नवाबगंज तक तथा फतेहगंज पश्चिमी तक जाने वाली बस को शाही तक चलाया जाए। जिसके बाद अब ई बस का संचालन नवाबगंज तक किए जाने लगा है। आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत 25 ई बसों का संचालन किया जाना है, लेकिन अभी तक 15 बसें हीं मिली हैं। जल्द ही 10 और नई ई- बसें शहर पहुंच जाएंगी। जिसके बाद शाही तक बसों का संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम में डेटा समीक्षा के अनुभवी को मिलेगी वरीयता, जानें डिटेल्स

ताजा समाचार

Etawah: हत्या के मामले में पांच दोषियों को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने पांचों पर लगाया दस-दस हजार रुपये का जुर्माना
दिल्ली में चलीं धूलभरी आंधी और तेज हवाएं, हवाई अड्डे पर 15 उड़ानों का बदला गया रूट
ट्रक के नीचे आए बाइक सवार की मौत : CCTV Camera में कैद हुई घटना, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
Kanpur में महिला से ठगे 2.85 लाख: साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर दिया झांसा, रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली सरकार ने पेड़ों के गिरने से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिये ‘QRT’ का किया गठन 
प्रेम में अंधी हुई महिला : ससुराल के जेवर समेट पति को धोखा देकर प्रेमी संग विवाहिता फरार