अहमदाबाद में सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग शुरू करेंगे कार्तिक आर्यन, साथ नजर आएंगी कियारा आडवाणी

अहमदाबाद में सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग शुरू करेंगे कार्तिक आर्यन, साथ नजर आएंगी कियारा आडवाणी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग अहमदाबाद में शुरू कर सकते हैं।  चर्चा है कि कार्तिक इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग गुजरात के अहमदाबाद के आसपास और बाहरी इलाकों में करेंगे।इस फिल्म की कहानी गुजरात के हिसाब से सेट किया गई है। कार्तिक आर्यन सत्यप्रेम …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग अहमदाबाद में शुरू कर सकते हैं।  चर्चा है कि कार्तिक इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग गुजरात के अहमदाबाद के आसपास और बाहरी इलाकों में करेंगे।इस फिल्म की कहानी गुजरात के हिसाब से सेट किया गई है।

कार्तिक आर्यन सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले दोनों की जोड़ी को अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में देखा गया था।

समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम तो कियारा का नाम कथा है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- Independence Day 2022: बॉलीवुड के सितारों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मनाया जश्न, खास अंदाज में दी बधाई