लखनऊ: सरिया लदे ट्राला से टकराई डबल डेकर बस, एक की मौत, कई घायल

लखनऊ। गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक डबल डेकर बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक यात्री के मौत और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना सुलतानपुर रोड स्थित सूर्या होटल के पास की है …
लखनऊ। गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक डबल डेकर बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक यात्री के मौत और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना सुलतानपुर रोड स्थित सूर्या होटल के पास की है जहां बने कांटा से सरिया तौल कराकर चालक ट्राला बैक कर रहा था।
तभी पीछे से आई डबल डेकर बस टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। इधर, घटना को देखकर राहगीरों ने बचाव कार्य करते हुए पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों में कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्तपाल रेफर किया गया है। इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई है जिसकी पहचान वाहिद के रुप में हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-America: उत्तरी इलिनोइस में भीषण सड़क हादसा, पांच बच्चों समेत सात की मौत