लखनऊ विश्वविद्यालय ने बढ़ाई प्रवेश की तिथि, स्नातक में 18, परास्नातक में 30 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे छात्र

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक के नए शैक्षणिक सत्र में आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। स्नातक में प्रवेश के लिए अब 18 अगस्त और परास्नातक में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त तक किया जा सकता है। स्नातक के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त से चार सितम्बर तक होगी। प्रवेश …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक के नए शैक्षणिक सत्र में आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। स्नातक में प्रवेश के लिए अब 18 अगस्त और परास्नातक में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त तक किया जा सकता है। स्नातक के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त से चार सितम्बर तक होगी। प्रवेश आवेदन की तिथि पूर्व में कई बार विस्तारित की जा चुकी है।
सीबीएसई और आइएससी 12 वीं का परिणाम देर से जारी होने की वजह से आवेदन की तिथियां बढ़ाई गईं। ताकि कोई भी छात्र आवेदन करने से वंचित न रह जाए। कुलपति ने बताया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में जाकर प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं पढ़ सकते हैं। अभ्यर्थी मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का एप डाउनलोड करके भी भर सकते हैं ।
इन बातों का रखें ध्यान
1.फार्म भरने के पूर्व निर्देश अवश्य पढ़ लें।
2.अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कापी 50 केवी के अंदर हो।
3.साइन की स्कैन कापी 50 केवी के अंदर हो
4. आरक्षण के लाभ के लिए प्रमाणपत्र जरूरी है।
एमबीए दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 20 से
लखनऊ विश्वविद्यालय में एमबीए दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 20 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक होगी। 20 को रिसर्च मेथड फॉर बिजनेस, 22 को फाइनेशियल मैनेजमेंट, 23 को मार्केटिंग मैनेजमेंट, 25 को ऑपरेशन मैनेजमेंट, 26 को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एवं 27 को इन्फॉरमेंशन सिस्टम मैनेजमेंट की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे की पाली में होगी।
एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और मास्टर ऑफ हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 22 अगस्त से 29 अगस्त, एमएससी फूड प्रोसेसिंग एण्ड फूड टेक्नोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर की 22 अगस्त से दो सितम्बर, एमए पॉलिटिक्ल साइंस चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 24 अगस्त, ओल्ड कोर्स की 16 से 26 अगस्त परीक्षा होगी।
यह भी पढ़े:-लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की नैक टीम को राज्यपाल ने किया सम्मानित, कही यह बात