लखनऊ: केजीएमयू से निकाले जा सकते हैं 37 मेडिकल स्टूडेंट, कई तो 15 साल से हो रहे हैं फेल

लखनऊ: केजीएमयू से निकाले जा सकते हैं 37 मेडिकल स्टूडेंट, कई तो 15 साल से हो रहे हैं फेल

लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 37 स्टूडेंस को आने वाले समय में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन ने उन स्टूडेंस से बातचीत की है और साथ ही एक और मौका देने को कहा है। दरअसल, केजीएमयू प्रशासन ने ऐसे करीब 37 स्टूडेंट को चिन्हित …

लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 37 स्टूडेंस को आने वाले समय में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन ने उन स्टूडेंस से बातचीत की है और साथ ही एक और मौका देने को कहा है। दरअसल, केजीएमयू प्रशासन ने ऐसे करीब 37 स्टूडेंट को चिन्हित किया है, जो सालों से केजीएमयू में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।

लेकिन पास नहीं हो पा रहे हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि एक दो साल नहीं इनमें से कई ऐसे स्टूडेंट हैं,जो करीब 20 साल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक मेडिकल की परीक्षा पास नहीं कर सके हैं। इतना ही नहीं कुछ स्टूडेंट तो ऐसे हैं,जो पहला समेस्टर तक नहीं पास कर पाये, उसके बाद भी स्टूडेंट केजीएमयू में इस आस से पढ़ाई कर रहे हैं कि कभी न कभी तो डॉक्टर बन ही जायेंगे। जबकि नेशनल मेडिकल कमीशन ने साल 2019 में यह निर्देश दिया था कि जो छात्र चार साल में परीक्षा न पास कर पाये उसे कालेज से बाहर कर दिया जाये।

केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ.बिपिन पुरी ने बताया कि इस तरह के स्टूडेंट को चिन्हित किया गया है। उनसे बात की गयी है,उन्हें एक और मौका देकर, साथ ही एकस्ट्रा क्लास की सुविधा ऐसे छात्रों को दी जायेंगी। जिससे इस बार वह परीक्षा पास कर पायें, अन्यथा की स्थित में ऐसे स्टूडेंट को निकालना ही आखिरी रास्ता रह जायेगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: WHO ने केजीएमयू को नोडल सेंटर किया घोषित, मांकीपॉक्स के जांच व इलाज में निभायेगा अहम भूमिका