अयोध्या: सड़क हादसे में ग्राम पंचायत अधिकारी घायल, लखनऊ रेफर

अयोध्या: सड़क हादसे में ग्राम पंचायत अधिकारी घायल, लखनऊ रेफर

अयोध्या। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र स्थित मगारी पुल के निकट एक सड़क हादसे में विकास खंड बीकापुर के ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी श्री दूबे …

अयोध्या। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र स्थित मगारी पुल के निकट एक सड़क हादसे में विकास खंड बीकापुर के ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी श्री दूबे बुधवार देर शाम बाइक से अपने क्षेत्र में निकले। मगारी के पास पहुंचे ही थे कि बीकापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने पीछे से मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से श्री दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें एम्बुलेंस से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

वहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा ने गुरुवार को बताया कि अभी भी श्री दूबे की हालत गंभीर बनी हुई है। विभाग के लोग उनके साथ लखनऊ गए हैं। कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: सड़क हादसे में घायल राहगीर की मौत, हाई-वे पर हुआ हंगामा, जाम में फंसी एंबुलेंस

ताजा समाचार

Kanpur: पुलिस सभागार में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन, बच्चों को संस्कारी व आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा
आगरा: सपा सांसद के आवास पर हमले के मामले में ‘अज्ञात भीड़’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जानिए राम गोपाल यादव
Peddi: वाइल्ड लुक में नजर आएंगे ग्लोबल स्टार राम चरण, पेड्डी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
विपक्षी गठबंधन के सांसदों ने बिरला से की मुलाकात, राहुल गांधी को बोलने का ‘मौका नहीं मिलने’ का उठाया मुद्दा
मुरादाबाद: बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के मकान में चोरी, जेवरात और 1.70 लाख की नकदी गायब
Bareilly: ब्लॉक निकालेगा रेल यात्रियों का पसीना...12 अप्रैल से 3 मई तक 29 ट्रेनें निरस्त