बरेली: नदी में डूबी सात साल की बच्ची, तलाश में जुटे गोताखोर
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज के कासमपुर गांव में नदी किनारे खेलने के दौरान बच्ची डूब गई। काफी तलाशने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश कर रही है लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। कासमपुर गांव निवासी राजू …
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज के कासमपुर गांव में नदी किनारे खेलने के दौरान बच्ची डूब गई। काफी तलाशने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश कर रही है लेकिन उसका पता नहीं चल सका है।
कासमपुर गांव निवासी राजू बंजारा की सात वर्षीया बेटी अरशे नूर नदी के किनारे ही झोपड़ी नुमा मकान में रहती है। मंगलवार देर रात वह घर के बाहर ही खेल रही थी। इसी दौरान वह नदी में अचानक जा गिरी। घरवाले रात भर उसे ढूंढते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार को मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में जमी घास हटाकर बच्ची को ढूंढना शुरू किया।
पीएसी के गोताखोर नदी के अंदर बच्ची को तलाश कर रही हैं लेकिन देर शाम तक भी बच्ची का पता नहीं लगा था। पुलिस का कहना है कि नदी के दूसरी तरफ कर्बला का मेला लगता है। नदी में इन दिनों पानी बेहद कम है जिस वजह से ग्रामीण नदी पार कर दूसरी तरफ जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची भी नदी पार करने के दौरान उसमें डूब गई होगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: दिनभर धूप ने बढ़ाई उमस, 15-16 को बारिश के आसार