ममता बनर्जी की सरकार दिसंबर तक गिर जाएगी : सुवेंदु अधिकारी का बड़ा दावा

ममता बनर्जी की सरकार दिसंबर तक गिर जाएगी : सुवेंदु अधिकारी का बड़ा दावा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार द‍िसंबर के बाद सत्ता में नहीं रहेगी। यह दावा पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने क‍िया। सुवेंदु अध‍िकारी ने कहा क‍ि दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार का अस्तित्व नहीं रहेगा। प्रदेश में विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ साल 2024 …

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार द‍िसंबर के बाद सत्ता में नहीं रहेगी। यह दावा पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने क‍िया। सुवेंदु अध‍िकारी ने कहा क‍ि दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार का अस्तित्व नहीं रहेगा। प्रदेश में विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ साल 2024 में होंगे। अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के तामलुक में पत्रकारों से कहा कि राज्य से तृणमूल कांग्रेस सरकार को हटाने की तैयारी की जा रही है।

बीजेपी नेता ने कहा क‍ि कुछ महीने रुकिए, यह सरकार पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं रहेगी। मेरी बातों का गांठ बांध लीजिए, इस साल दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार सत्ता में नहीं होगी। पिछले कुछ महीनों में अधिकारी ने बार-बार दावा किया है कि विपक्षी दलों की ओर से शासित राज्यों झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसी स्थिति होगी। उनकी टिप्पणियों पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अधिकारी ऐसा दावा कर रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने यह कहा कि दिसंबर तक ममता सरकार गिर जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कुछ महीने रुकिए और इस साल दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में यह सत्ता में नहीं होगी। विधानसभा चुनाव और संसदीय चुनाव 2024 में एक साथ होंगे। हालांकि उनके इस दावे के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की तरफ से जवाब भी सामने आया है।

सुवेंदु अधिकारी ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर टीएमसी के 100 नेताओं की लिस्ट सौंपी थी। जिसमें उन्होंने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अधिकारी बार-बार दावा कर रहे हैं कि झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसे हालात होंगे।

ममता सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा क‍ि अगर वह चीजों को पहले ही देख सकते हैं, तो बिहार में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम की भविष्यवाणी क्यों नहीं कर सके या इस घटनाक्रम को क्यों नहीं रोक सके? ऐसा लगता है कि राजनीति में निराशा से उन्होंने ज्योतिष का अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

हाल ही में नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली आईं ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग से हुई मुलाकात भी चर्चा में रही। बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के मामले के बाद से ममता बनर्जी बैकफुट पर हैं।

ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार फिर से भ्रष्टाचार की गोद में चले गए : रविशंकर प्रसाद

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे