वाराणसी घाटों से जुड़ी हैं यह खास बातें, देखें तस्वीरें
वाराणसी में अगर आप गंगा किनारे घूमने और बैठने के शौकीन हैं तो अब यहां 10 रुपए देने के बाद ही एंट्री मिलेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने मंगलवार से नमो घाट (खिड़किया घाट) पर एंट्री टोकन सिस्टम लागू किया है।वाराणसी में सामान्य दिनों में करीब 30 हजार लोग गंगा के घाटों पर आते हैं। त्योहार …
वाराणसी में अगर आप गंगा किनारे घूमने और बैठने के शौकीन हैं तो अब यहां 10 रुपए देने के बाद ही एंट्री मिलेगी।
स्मार्ट सिटी कंपनी ने मंगलवार से नमो घाट (खिड़किया घाट) पर एंट्री टोकन सिस्टम लागू किया है।वाराणसी में सामान्य दिनों में करीब 30 हजार लोग गंगा के घाटों पर आते हैं। त्योहार और सावन के महीने में यह संख्या एक लाख तक पहुंच जाती है।
नमो घाट का मूल नाम खिड़किया घाट है। करीब 11.5 एकड़ में दिसंबर 2020 से काम की शुरुआत हुई थी। फेज -1 का काम पूरा हो गया है। नमो घाट पर रोज 4 से 5 हजार लोग पहुंचते हैं।घाट पर ही वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था है। यहां से काशी विश्वनाथ मंदिर का टिकट मिलेगा। वॉटर स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी, मॉर्निंग वॉक और व्यायाम की सुविधा होगी। यहां से नौका विहार करते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम जाया जा सकता है।
1.6 एकड़ में एक बहुउद्देशीय प्लेटफार्म बन रहा है, जिस पर एक साथ दो हेलिकॉप्टर उतर सकते हैं। दूसरे पर्यटक स्थलों के कॉम्बो टिकट और रेलवे टिकट की व्यवस्था भी यहां होगी।गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए CNG से चलने वाली नाव के लिए यहां CNG फिलिंग स्टेशन भी बनाया गया है।
पढ़ें-वाराणसी में पहली बार घाट पर लगा एंट्री टैक्स, विपक्षी पार्टियों ने जताया विरोध