बरेली: वनखंडी नाथ मंदिर पर लगाए बैरिकेडिंग, लोग परेशान

बरेली, अमृत विचार। शहर में कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने वनखंडी नाथ मंदिर वाले मार्ग को दोनों ओर से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया है। मंदिर से 200 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाई गई है। जिसके चलते डाक कांवड़ के साथ आ रहे वाहनों के सिवा किसी भी अन्य वाहन को आगे जाने …
बरेली, अमृत विचार। शहर में कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने वनखंडी नाथ मंदिर वाले मार्ग को दोनों ओर से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया है। मंदिर से 200 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाई गई है। जिसके चलते डाक कांवड़ के साथ आ रहे वाहनों के सिवा किसी भी अन्य वाहन को आगे जाने की अनुमति नहीं है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हमारा घर इस बैरिकेडिंग के बीच में पड़ता है। हमें अपना वाहन दूर खड़ा करके घर पैदल जाना पड़ रहा है। वहीं यहां दुकान करने वाले लोगों का कहना है कि हमें सामान लाने में काफी दिक्कतें आ रहीं हैं। यहां आने का कोई और मार्ग नहीं है, जो मार्ग है उस पर प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर उसे बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बेगमपुरा ट्रेन लूटकांड में शामिल बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के पास से लूटा गया मंगल सूत्र और नकदी बरामद