लखनऊ : 1 अगस्त से धरना देगा पीजीआई कर्मचारी महासंघ, लंबित मांगों पर होगा प्रदर्शन

लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई के कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर धरने पर बैठा था। 13 जून को निदेशक ने मांगों को पूरा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय मांगा था। लेकिन, इसके बादवजूद कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया । लंबित दो प्रमुख मांगो कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एवं तीनों भत्तों वर्दी …
लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई के कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर धरने पर बैठा था। 13 जून को निदेशक ने मांगों को पूरा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय मांगा था। लेकिन, इसके बादवजूद कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया । लंबित दो प्रमुख मांगो कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एवं तीनों भत्तों वर्दी भत्ता हॉस्पिटल पेशेंट केयर भत्ता और दिवभाषी प्रोत्साहन भत्ता को अविलंब लागू कराने के लिए पीजीआई महासंघ एक अगस्त से फिर धरने पर बैठेगा।
यह भी पढ़ें –बरेली: सोशल मीडिया की टिप्पणी भोजीपुरा में बढ़ा रही तनाव, जानें पूरा मामला