अमरोहा: आप ने महंगाई के विरोध में कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

अमरोहा: आप ने महंगाई के विरोध में कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन,  सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

अमरोहा, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। गुरुवार को आप के जिला अध्यक्ष रूपचंद्र चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा …

अमरोहा, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।

गुरुवार को आप के जिला अध्यक्ष रूपचंद्र चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ें जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं।

महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं। आम आदमी पार्टी मांग करती हैं कि यदि बढ़ती हुई महंगाई को रोकने हेतु कोई ठोस सार्थक कदम उठाए।

मोहम्मद आमिर, शेख मोहम्मद रिजवान, रियाज अहमद, मुजीब खान, अमर सिंह खागी, फैसल खान, शाहिद हुसैन, विवेक कुमार, इंजीनियर धीरेंद्र सिंह, दानिश सिद्दीकी, नगमा सलमानी, औसाफ खान, राहुल शर्मा, मोहम्मद हसनैन, भरत सिंह, अफसर अली, मास्टर जुल्फिकार, इंतखाब आलम, मोहम्मद राहिल, रविकांत, सतपाल गौतम, दानिश रजा, अब्दुल कादिर, दानिश हसन, शोएब आलम, मुरालीलाल, हरपाल सिंह, तंजीम हुसैन, सतपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, देवराज, हुकुम सिंह, जसवीर खड़कवंशी, ऋषि पाल, नितिन राज, किशन लाल रहे।

ये भी पढ़ें:- कानपुर : हिंसा के मुख्य आरोपित जफर हयात पर लगी रासुका, चार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

ताजा समाचार

Etawah: हत्या के मामले में पांच दोषियों को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने पांचों पर लगाया दस-दस हजार रुपये का जुर्माना
दिल्ली में चलीं धूलभरी आंधी और तेज हवाएं, हवाई अड्डे पर 15 उड़ानों का बदला गया रूट
ट्रक के नीचे आए बाइक सवार की मौत : CCTV Camera में कैद हुई घटना, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
Kanpur में महिला से ठगे 2.85 लाख: साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर दिया झांसा, रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली सरकार ने पेड़ों के गिरने से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिये ‘QRT’ का किया गठन 
प्रेम में अंधी हुई महिला : ससुराल के जेवर समेट पति को धोखा देकर प्रेमी संग विवाहिता फरार