मुरादाबाद : प्रमोशन पाकर 11 दरोगा बने इंस्पेक्टर, रमेश चंद्र बने अपराध निरीक्षक

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद में 11 दरोगा प्रोन्नत होकर इंस्पेक्टर बन गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने प्रोन्नत हुए सभी इंस्पेक्टर को नई तैनाती दे दी। इसमें 10 को विभिन्न थानों में अपराध निरीक्षक तैनात किया है। एक इंस्पेक्टर को चुनाव सेल की कमान सौंपी गई है। सिविल लाइंस थाने में तैनात दरोगा …
मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद में 11 दरोगा प्रोन्नत होकर इंस्पेक्टर बन गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने प्रोन्नत हुए सभी इंस्पेक्टर को नई तैनाती दे दी। इसमें 10 को विभिन्न थानों में अपराध निरीक्षक तैनात किया है। एक इंस्पेक्टर को चुनाव सेल की कमान सौंपी गई है।
सिविल लाइंस थाने में तैनात दरोगा रमेश चंद्र प्रोन्नत होकर इंस्पेक्टर बन गए हैं। एसएसपी ने उन्हें सिविल लाइंस थाने में ही अपराध निरीक्षक की कमान सौंपी है। इसी प्रकार न्यायालय सुरक्षा में तैनात एसआई सतेंद्र कुमार शर्मा को नागफनी थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। न्यायालय सुरक्षा में तैनात परीक्षित शर्मा को महिला थाने में अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ठाकुरद्वारा के कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह को डिलारी थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है।
मैनाठेर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह को भगतपुर थाने में अपराध निरीक्षक की कमान सौंपी गई है। चुनाव सेल में तैनात एसआई अमन सिंह को चुनाव सेल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पाकबड़ा थाने के एसआई वीरेंद्र सिंह को इसी थाने में अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुगलपुरा थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा का अपराध शाखा की विवेचना सेल की कमान दी गई है। महिला थाने के एसआई प्रभाकर शर्मा को इसी थाने में अपराध निरीक्षक तैनात किया गया है। मुगलपुरा थाने की बरवालान के चौकी प्रभारी जयदेव सिंह को मझोला थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। मैनाठेर थाने के एसआई जयपाल सिंह को कटघर थाने में अपराध निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर आमद कराने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 2.4 लाख विद्यार्थियों को अब 100 रुपये ज्यादा मिलेंगे