अयोध्या: मोहर्रम के मद्देनजर नगर आयुक्त से मिली ताजियादारी कमेटी

अयोध्या। मोहर्रम को लेकर मंगलवार को यहां ताजियादार कमेटी ने व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की। कमेटी ने नगर आयुक्त को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। नगर निगम प्रशासन ने समस्याओं के मोहर्रम से पूर्व निराकरण का आश्वासन दिया। कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल ने बताया नगर आयुक्त से …
अयोध्या। मोहर्रम को लेकर मंगलवार को यहां ताजियादार कमेटी ने व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की। कमेटी ने नगर आयुक्त को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। नगर निगम प्रशासन ने समस्याओं के मोहर्रम से पूर्व निराकरण का आश्वासन दिया।
कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल ने बताया नगर आयुक्त से मिलकर मोहर्रम में रोड लाइट, सीवर की खुदाई के वजह से जो सड़के खराब हो गईं उनकी मरम्मत, साफ सफाई आदि को भी मांग उठाई गई। उन्होंने बताया सभी कामों को प्राथमिकता से कराने का आश्वासन दिया।
सचिव मोनू मिर्जा ने बताया कि सभी मांगों की सूची सौंप दी गयी है, जिसमें खुर्द महल दरगाह का सफाई का काम शुरू हो गया है। बहुत जल्द सभी मोहल्ले में काम शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम, कन्वीनर अशफ़ाक़ हुसैन ज़िया,वसीम हैदर जिग्गू, परवेज़ हुसैन, इब्ने हसन शम्शी, पप्पू, साहबज़ादे , करम अली, कुमैल आबिदी सहित अन्य मौजूद रहे।
पढ़ें-लखनऊ : मोहर्रम से पहले पांच दरोगाओं समेत 22 सिपाहियों के कार्यस्थल में बदलाव… जानें कौन कहां गया