सावधान! 75 देशों में पहुंचा मंकीपॉक्स, WHO ने घोषित की हेल्थ इमरजेंसी

सावधान! 75 देशों में पहुंचा मंकीपॉक्स, WHO ने घोषित की हेल्थ इमरजेंसी

नई दिल्ली। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि मंकीपॉक्स का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता करने वाला है। डॉ. टेड्रोस ने कहा कि फिलहाल मंकीपॉक्स का यह प्रकोप उन पुरुषों …

नई दिल्ली। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि मंकीपॉक्स का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता करने वाला है। डॉ. टेड्रोस ने कहा कि फिलहाल मंकीपॉक्स का यह प्रकोप उन पुरुषों पर केंद्रित है, जो पुरुषों के साथ संबंध रखते हैं, खासकर उन लोगों के साथ जिनके कई यौन साथी हैं।

डब्ल्यूएचओ चीफ के मुताबिक, यह एक ऐसा प्रकोप है जिसे सही रणनीतियों के साथ रोका जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कलंक और भेदभाव किसी भी वायरस जितना ही खतरनाक हो सकता है। इसलिए मैं सामाजिक संगठनों से अपील कर रहा हूं, जिन्हें एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ काम करने का अनुभव है, वो इस मंकीपॉक्स के प्रकोप से जुड़े कलंक और भेदभाव से लड़ने के लिए हमारे साथ काम करें। वहीं डब्ल्यूएचओ की साउथ-ईस्ट एशिया की रीजनल डायरेक्टर ने कहा है कि मंकीपॉक्स के मामले पुरुषों के साथ संबंध बनाने पुरुषों पर केंद्रित हैं।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि मंकीपॉक्स तेजी से और कई ऐसे देशों में फैल रहा है, जहां पहले इसके मामले सामने नहीं आए थे, जो बड़ी चिंता का कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमण के मामले ज्यादातर उन पुरुषों में पाए गए हैं, जिन्होंने पुरुषों के साथ संबंध बनाए। ऐसे में उस आबादी पर केंद्रित प्रयास करके बीमारी को और फैलने से रोका जा सकता है, जिनमें संक्रमण का खतरा अधिक है।’’

अब 75 देशों में पहुंच चुका है मंकीपॉक्स
उन्होंने बताया कि 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16000 से अधिक मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में मंकीपॉक्स के पांच मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार भारत से और एक थाईलैंड से है। भारत में मामले उन नागरिकों में हैं जो मध्य पूर्व से लौटकर आए हैं।

इन देशों में तेजी से बढ़ रहे केस
मंकीपॉक्स के मामले कुछ देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें नीदरलैंड्स में 712 केस, ब्राजील में 696 केस, कनाडा में 690 केस, पुर्तगाल में 588 केस, इटली में 408 केस, बेल्जियम में 312 केस, स्विट्जरलैंड में 229 केस, पेरू में 144 केस, इजराइल में 105 केस। इसके अलावा स्पेन, अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस में मंकीपॉक्स के मामले हजारों में पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें : हैती में बेहद खराब हालात, गिरोहों के हमले से बचने के लिए 315 बच्चों-वयस्कों ने स्कूल में ली शरण

ताजा समाचार

रोजगार मेलों के दौरान 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को अनंतिम रूप से चुना गया: जितेंद्र सिंह 
Bareily News : बरेली में शादी के 5वें दिन दुल्हन की कैसे हो गई मौत, बाथरूम का दरवाजा बंद था फिर...
मुरादाबाद: इनामी बदमाश विकास धामा गिरफ्तार, भाजपा नेता की हत्या मामले में था फरार
Unnao: खामियां देख आपा खो बैठे जिला आबकारी अधिकारी, सेल्समैन को पीटा, इलाके में मचा हड़कंप, घटना सीसीटीवी में कैद
4 साल का प्रतिबंध लगने पर बोले बजरंग पूनिया, महिला पहलवानों के साथ खड़े होने के कारण ही प्रतिबंध की कार्रवाई
कासगंज में फर्जीवाड़ा, राजस्व परिषद के फर्जी आदेश से कलेक्ट्रेट में 24 कर्मियों ने पाई नौकरी