उन्नाव: ठेकेदारी को लेकर भिड़े दो पक्ष, मारपीट के साथ हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

उन्नाव। दही थाना के औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पहुंच कर फायरिंग की। दोनों ही पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जांच कर रही …
उन्नाव। दही थाना के औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पहुंच कर फायरिंग की। दोनों ही पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है।
दही थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में शुक्रवार रात दो पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष के युवकों द्वारा दूसरे पक्ष के घर पहुंच कर फायरिंग करने की बात कही जा रही है। आरोप है कि काली स्कूटी सवार नकाबपोशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की एक चर्म इकाई में दो ठेकेदारों कहासुनी की बात पता चली थी। आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले एक ठेकेदार की बहन ने शहर के कल्याणी मोहल्ला व ओरहर गांव निवासी दो ठेकेदारों पर दरवाजे पहुंच कर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। कल्याणी मोहल्ला के रहने वाले ठेकेदार भी पहले ही तहरीर दे चुके हैं। दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आते हैं उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : लखनऊ से प्रयागराज गए वकील पर बदमाश ने की फायरिंग