बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव पर दवा व्यापारी लगाएंगे तिरंगा
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को सहायक औषधि आयुक्त कार्यालय परिसर में ”आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत ”हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल करने के लिए मंडल के सभी जिलों बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत के दवा विक्रेताओं की समस्त संस्थाओं की बैठक हुई, जिसमें संस्थाओं के पदाधिकारियों समेत सहायक औषधि आयोग संजय कुमार, औषधि निरीक्षक विवेक …
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को सहायक औषधि आयुक्त कार्यालय परिसर में ”आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत ”हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल करने के लिए मंडल के सभी जिलों बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत के दवा विक्रेताओं की समस्त संस्थाओं की बैठक हुई, जिसमें संस्थाओं के पदाधिकारियों समेत सहायक औषधि आयोग संजय कुमार, औषधि निरीक्षक विवेक कुमार व बबीता रानी, शाहजहांपुर औषधि निरीक्षक संदीप कुमार, पीलीभीत की औषधि निरीक्षक नेहा वैश्य मौजूद रहीं।
सहायक औषधि आयुक्त संजय कुमार ने सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के बारे में बताया। तिरंगे को किस परिस्थिति में किस तरह से अपने प्रतिष्ठान व अपने घरों पर लगाना है इस बात की जानकारी भी दी। यह कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक जारी रहेगा। इन 7 दिनों में सभी दुकानदारों को अपने घर एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा लगाना अनिवार्य होगा। सभी को संस्था के माध्यम से तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा।
बरेली रिटेल केमिस्ट वेलफेयर सोसाइटी से विजय श्रीवास्तव, मनीष प्रजापति, मोहित पांडे, अजय शर्मा, फहीम जावेद, रवि शंकर गुप्ता। डिस्ट्रिक्ट बरेली केमिस्ट एसोसिएशन से रितेश मोहन गुप्ता, मनोज कालरा, जिला बरेली केमिस्ट एसोसिएशन से सतीश सेठी, राकेश नरूला, चंद्र भूषण गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: नगर आयुक्त ने अफसरों से मांगा कार्य का ब्यौरा