अयोध्या: राज्यमंत्री ने सीएचसी का किया निरीक्षण, खामियां दूर करने के दिये निर्देश

अयोध्या: राज्यमंत्री ने सीएचसी का किया निरीक्षण, खामियां दूर करने के दिये निर्देश

अयोध्या। सूबे के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा गुरुवार को यहां पहुंचे। उन्होंने यहां सीएचसी मसौधा के निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन और मसौधा सीएचसी में शीघ्र एक्सरे सुविधा प्रदान किए जाने की घोषणा की। उन्होंने …

अयोध्या। सूबे के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा गुरुवार को यहां पहुंचे। उन्होंने यहां सीएचसी मसौधा के निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन और मसौधा सीएचसी में शीघ्र एक्सरे सुविधा प्रदान किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण में उत्तर प्रदेश को देश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। फर्जी और अपात्र कार्ड धारकों को बाहर किया जा रहा है। श्री शर्मा ने राज्य मंत्री दिनेश खटिक के इस्तीफे के सवाल पर टिप्पणी से इंकार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार मजबूती से चल रही है। उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ट्विटर तक सीमित नेता बताया। कहा चार चुनाव हार चुके हैं, जनता उन पर विश्वास नहीं करती।

खाद्य व रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। पुलिस लाइन्स में गार्ड ऑफ आनर देकर उनका सम्मान किया गया। इसके बाद उन्होंने मसौधा सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां उन्हें कई खामियां मिली, जिनको तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा को रिकॉर्ड रूम में रजिस्टर व्यवस्थित नहीं मिले। रजिस्टर को मेंटेन करने के निर्देश दिए। वह प्रसूता से सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत पर नाराज भी हुए और सीएमओ अजय राजा से नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे। मंत्री ने कहा मसौधा में 7 डॉक्टर तैनात हैं और सभी का शेडयूल तय है। उन्होंने कहा कि मसौधा सीएचसी में एक्सरे मशीन लगाने के लिए सीएचसी प्रस्ताव भेजे, उस पर जल्द विचार किया जाएगा। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन का प्रस्ताव विचाराधीन है। जल्द ही जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगवाई जाएगी।

जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमी पर मंत्री ने कहा कि ट्रांसफर के चलते समस्या आ रही है। सभी विभागों में ट्रांसफर हुआ है। अब जल्द यह समस्या दूर होगी। इस अवसर पर मंत्री का स्वागत मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव, बीकापुर विधायक अमित सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने किया।

नहीं आए डिप्टी सीएम, कार्यकर्ताओं में मायूसी

डिप्टी सीएम व अयोध्या मंडल के प्रभारी केशव मौर्य का दूसरी बार अयोध्या दौरा रद्द हुआ है। वह दिल्ली से लखनऊ नहीं पहुंच पाए। उन्हें तीन घंटे अयोध्या में रहकर कई विभागों का निरीक्षण कर अधिकारियों और पार्टी नेताआें के साथ मीटिंग करनी थी। उनके न आने से पार्टी नेताओं में मायूसी दिखी।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: राज्यमंत्री के दफ्तर के पास संदिग्ध हालात में पकड़ा गया आजमगढ़ का युवक, पूछताछ में जुटी पुलिस टीम, जानें क्या था इरादा