रायबरेली: वार्ड ब्वॉय सरकारी आवास में रखता है असलहा, आपराधिक गतिविधि में है लिप्त

रायबरेली: वार्ड ब्वॉय सरकारी आवास में रखता है असलहा, आपराधिक गतिविधि में है लिप्त

रायबरेली। सीएचसी में तैनात वार्ड ब्वॉय अपने सरकारी आवास में अवैध असलहा रखता है, यही नहीं अपराधिक गतिविधियों में उसकी संलिलप्तता है। कुछ दिन पूर्व अस्पताल में हुई चोरी में उसकी भूमिका भी संदिग्ध है। यह आरोप कोई और नहीं अपितु सीएचसी अधीक्षक खुद लगा रहे हैं। उन्होंने वार्ड ब्वाय को पत्र लिखकर तीन दिन …

रायबरेली। सीएचसी में तैनात वार्ड ब्वॉय अपने सरकारी आवास में अवैध असलहा रखता है, यही नहीं अपराधिक गतिविधियों में उसकी संलिलप्तता है। कुछ दिन पूर्व अस्पताल में हुई चोरी में उसकी भूमिका भी संदिग्ध है। यह आरोप कोई और नहीं अपितु सीएचसी अधीक्षक खुद लगा रहे हैं। उन्होंने वार्ड ब्वाय को पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर सभी बिंदुओं पर जवाब मांगा है।

सरेनी सीएचसी अधीक्षक ने सीएचसी में तैनात वार्ड ब्वाय इश्तियाक अली को एक पत्र लिखा है। जिसमे कहा गया है कि वार्ड ब्वॉय अपने सरकारी आवास में अवैध असलहा रखता है,अधीक्षक के पास इसके पुख्ता सबूत है। अधीक्षक ने सवाल किया है कि वार्ड ब्वाय किन किन घटनाओं को अंजाम देना चाहते है और अब तक किन किन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

उन्होंने यह भी पूछा है कि अस्पताल के स्टोर रूम में हुई चोरी में आपकी क्या भूमिका है। अधीक्षक ने खुद के प्रति वार्ड ब्वॉय की मंशा के बारे में जवाब मांगा है। वार्ड ब्वॉय को जारी नोटिस में तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। अधीक्षक के इस पत्र के वायरल होने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डा वीरेंद्र सिंह का कहना है कि प्रकरण गंभीर है। मामले में जांच के आदेश दिए गए है।

पढ़ें-सुल्तानपुर: बाइक सवार लुटेरों ने असलहा सटाकर फ्रेंचाइजी संचालक से लूटे एक लाख 70 हजार रुपये

ताजा समाचार