लखनऊ : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई टली

लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में राज्य सरकार की ओर से दाखिल की गई अपील पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तिथि नियत कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व …

लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में राज्य सरकार की ओर से दाखिल की गई अपील पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तिथि नियत कर दी है।

यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति सरोज यादव की खंडपीठ ने सरकार की अपील पर दिया। बुधवार को मामला सुनवाई के लिए आने पर न्यायालय को अवगत कराया गया कि केंद्रीय राज्य मंत्री के अधिवक्ता कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए न्यायालय ने मामले की सुनवाई टाल दी।

उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2000 में एक युवक प्रभात गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अन्य अभियुक्तों के साथ-साथ अजय मिश्रा उर्फ टेनी भी नामजद थे।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलेगी योगी सरकार, दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगा टेबलेट

ताजा समाचार

Kanpur; गौवंश को संरक्षित रखने पर कान्हा गौशाला को मिला प्रमाण पत्र; गौ काष्ठ गौ-मय दीपक का भी होता है निर्माण, हो रही आय
Chitrakoot; छह आरोपी गिरफ्तार, चोरी के जानवर बरामद, तीन वाहन, बंदूक-कारतूस भी मिले, दो आरोपी फरार
ढाई लाख नहीं मिले तो वर पक्ष ने तोड़ा रिश्ता : मंगनी के बाद बिगड़े बोल, सदमें में वधू पक्ष
बाराबंकी: अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 12 नामांकन, 28 अप्रैल को 218 वकील करेंगे मतदान  
Human Trafficking :  मां-बाप ने 5 लाख में बेची नाबालिग बेटी, खरीदार ने दुष्कर्म के बाद छोड़ा... तब परिजनों ने किया तिरस्कार
क्या जुड़वां बच्चों को एक ही चीज से एलर्जी हो सकती है? जानिए क्या कहते हैं शोधकर्ता