शिवपाल का दावा, कहा- ‘अगर मेरा और नेताजी का सुझाव माना होता, तो आज अखिलेश सत्ता में बैठे होते’

शिवपाल का दावा, कहा- ‘अगर मेरा और नेताजी का सुझाव माना होता, तो आज अखिलेश सत्ता में बैठे होते’

लखनऊ। यूपी में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से पहले शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रसपा के मुखिया व सपा विधायक और शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने …

लखनऊ। यूपी में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से पहले शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रसपा के मुखिया व सपा विधायक और शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

शिवपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर अखिलेश यादव ने मेरा और नेती जी (मुलायम सिंह) का सुझाव माना होता और नेताजी से लेकर समाजवादियों के आदर्शों और विचारों पर चले होते तो आज सत्ता में बैठे होते, वो आज राज्य के मुख्यमंत्री बने होते।”

इससे पहले सपा विधायक ने कहा था, “मैं इतना जानता हूं कि अगर मुझे स्टार प्रचारक बना दिया होता तब भी आजमगढ़ की सीट जीत जाते। चाहे मुझे कही भी भेंजते, वहां तो हमारे लोग थे। वहां हमारी उपेक्षा हुई है। अगर स्टार प्रचार कर के सूची में हमारा नाम होता तो ऐसा नहीं होता।”

इसके साथ ही शिवपाल यादव ने कहा, “नेताजी के अलावा हमसे बड़ा समाजवादी नेता और कौन था। उन्होंने तो कई सरकार बनाई और बिगड़ी हैं।” बता दें कि शिवपाल यादव लंबे वक्त से भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपरिवार लगाई बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी, किए दर्शन-पूजन