Flood Updates: आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में आई बाढ़, कई गांव डूबे

Flood Updates: आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में आई बाढ़, कई गांव डूबे

अमरावती। आंध्र प्रदेश में राजामहेंद्रवरम के समीप दोवालेश्वरम में सर आर्थर कॉटन बराज में जल स्तर शनिवार सुबह 24 लाख क्यूसेक के पार चला गया तथा इसके और बढ़ने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, गोदावरी नदी के किनारे स्थित छह जिले के 42 मंडलों के तहत आने वाले करीब 300 गांव …

अमरावती। आंध्र प्रदेश में राजामहेंद्रवरम के समीप दोवालेश्वरम में सर आर्थर कॉटन बराज में जल स्तर शनिवार सुबह 24 लाख क्यूसेक के पार चला गया तथा इसके और बढ़ने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, गोदावरी नदी के किनारे स्थित छह जिले के 42 मंडलों के तहत आने वाले करीब 300 गांव बाढ़ की चपेट में हैं जबकि 177 और गांव प्रभावित हैं। बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित कोनासीमा जिला है, जहां 36 गांव पूरी तरह जलमग्न हैं।

एसडीएमए के प्रबंध निदेशक बी आर आंबेडकर ने बताया कि विभिन्न जिलों में करीब 220 राहत शिविर हैं, जहां बाढ़ से प्रभावित 62,337 लोगों ने शरण ली हुई है। मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने प्रभावित जिलों के जिलाधीशों से बात की और उन्हें कम से कम अगले 24 घंटों के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 10 दल बचाव एवं राहत अभियानों में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री जिलाधीशों को बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 25 किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम तुअर दाल, आलू, प्याज और खाद्य तेल देने का निर्देश दिया है। राहत केंद्रों में शरण लेने वाले प्रत्येक परिवार को 2,000 रुपये दिए जाने को भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें-ED ने CM हेमंत सोरेन के करीबी व अन्य के खातों से ₹11.88 करोड़ की नकदी की जब्त

ताजा समाचार

कन्नौज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: विशेष वर्ग के झंडे को उखाड़ कर फेंका, भड़के लोग, कोतवाली पहुंचकर किया प्रदर्शन
कपड़े उतरवाये, धर्म पूछा और फिर पीटा... गुडंबा के फूलबाग कालोनी में हुई घटना, रिपोर्ट दर्ज
International Dance Day 2025: आज है अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस, बॉलीवुड के सबसे शानदार डांस फेसऑफ्स 
कानपुर की सजेती पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, कार समेत गिरफ्तार: दूसरा साथी फरार
ग्रीनप्लाई का चौथी तिमाही में मुनाफा 41.5 प्रतिशत घटकर 16.6 करोड़ रुपये
शहर में एक लाख के करीब बांग्लादेशी और रोहिंग्या, कॉलोनियां ही नहीं नगर निगम में भी बांग्लादेशियों की घुसपैठ