Sri Lanka Crisis : गोटबाया राजपक्षे को मालदीव में सता रहा जान का डर, सिंगापुर जाने के लिए मांगा प्राइवेट जेट

Sri Lanka Crisis : गोटबाया राजपक्षे को मालदीव में सता रहा जान का डर, सिंगापुर जाने के लिए मांगा प्राइवेट जेट

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे मालदीव में हैं और उन्हें माले से सिंगापुर जाना था लेकिन सुरक्षा कारणों से वह सिंगापुर एयरलाइन के विमान पर सवार नहीं हो सके। मीडिया में गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, गोटबाया अब एक निजी विमान का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा …

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे मालदीव में हैं और उन्हें माले से सिंगापुर जाना था लेकिन सुरक्षा कारणों से वह सिंगापुर एयरलाइन के विमान पर सवार नहीं हो सके। मीडिया में गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, गोटबाया अब एक निजी विमान का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा की थी पर देश छोड़ने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया था जिससे राजनीतिक संकट गहरा गया है तथा सरकार विरोधी प्रदर्शन और उग्र हो गया है।

संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्द्धने ने कहा कि राजपक्षे ने रानिल विक्रमसिंघे को तब तक राष्ट्रपति का दायित्व निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है जब तक वह बाहर हैं। ‘डेली मिरर’ की खबर के अनुसार, राजपक्षे, उनकी पत्नी लोमा और दो सुरक्षा अधिकारी बुधवार रात को माले से उड़ान संख्या ‘एसक्यू 437’ के जरिये सिंगापुर के लिये रवाना होने वाले थे लेकिन सुरक्षा कारणों से वे विमान पर सवार नहीं हुए। उन्हें मालदीव में जान का डर सता रहा है। इसलिए राजपक्षे अब एक निजी विमान का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अभयवर्द्धने ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति राजपक्षे से अभी तक इस्तीफा प्राप्त नहीं हुआ है।

श्रीलंका में प्रदर्शनों में एक की मौत, 75 जख्मी
राजपक्षे के देश छोड़ने से श्रीलंकाइयों का गुस्सा भड़क गया। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं। लोगों के उग्र विरोध को देखते हुए सेना ने अपने नागरिकों के सामने हथियार नीचे कर दिए हैं। काबू करने के लिए वे सिर्फ आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं या हल्का बल प्रयोग कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 75 से ज्यादा लोग जख्मी हैं।

एंबुलेंस पर हमला, सांसद ने ट्वीट की फोटो
श्रीलंका के सांसद हर्षा डी सिल्वा ने कहा है कि श्रीलंका में जैसे हालात हैं, ऐसे युद्ध में भी नहीं होते हैं। उन्होंने एक एंबुलेंस की फोटो शेयर की है, जिस पर हमला किया गया है। उन्होंने लिखा है कि एंबुलेंस पर आंसू गैस के गोले ले जाने का आरोप लगाकर सुवासेरिया यूनिट पर हमला किया गया और कर्मचारियों को पीटा गया।

ये भी पढ़ें : Sri Lanka Crisis: गोटबाया राजपक्षे ने सिंगापुर में मांगी शरण, प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को मिली खुली छूट

 

ताजा समाचार

कक्षा 5 और 8 के छात्रों को भी किया जाएगा फेल, नेक्स्ट क्लास में नहीं होंगे प्रमोट, जाने क्या कहता है नया नियम 
चेतेश्वर पुजारा ने कहा-भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं, जल्द करना होगा सुधार
हिसार में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, सभी UP के हैं रहने वाले
मुरादाबाद : किसान दिवस पर 38 किसानों को किया गया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
Bareilly: तो इस फर्म के जरिए हुई थी नियुक्ती, टाइपिंग आती नहीं, फिर भी कर रहे नगर निगम में नौकरी
अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम' में नंबर-1 बन गया