निवेश, रोजगार पर तृणमूल सरकार के बयान जमीन पर क्रियान्वित होते नहीं दिख रहे: धनखड़

निवेश, रोजगार पर तृणमूल सरकार के बयान जमीन पर क्रियान्वित होते नहीं दिख रहे: धनखड़

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को बुद्धिजीवी वर्ग से उन मुद्दों पर बोलने की अपील की जो राज्य को प्रभावित कर रहे हैं। राज्यपाल ने आरोप लगाया कि निवेश और रोजगार पर तृणमूल कांग्रेस सरकार के बयान जमीन पर क्रियान्वित होते नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है …

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को बुद्धिजीवी वर्ग से उन मुद्दों पर बोलने की अपील की जो राज्य को प्रभावित कर रहे हैं। राज्यपाल ने आरोप लगाया कि निवेश और रोजगार पर तृणमूल कांग्रेस सरकार के बयान जमीन पर क्रियान्वित होते नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि पश्चिम बंगाल में शासन की गंभीर समस्याएं हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में नौकरशाही सत्तारूढ़ दल के सख्त नियंत्रण में है।

धनखड़ ने दार्जीलिंग जाते समय बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, यह उचित समय है कि नागरिक समाज संस्थाएं और बुद्धिजीवी वर्ग इन मुद्दों पर बोलें। उन्होंने कहा कि नागरिक समाज संस्थाओं और बुद्धिजीवी वर्ग का चुप रहना उनके लिए बहुत पीड़ादायी है। उन्होंने कहा, तीन साल से अधिक समय से मैंने निवेश, रोजगार और अन्य विकास कार्यों पर कई बयान देखे हैं लेकिन वे जमीन पर क्रियान्वित होते नहीं दिखे हैं।

राज्यपाल ने यह आरोप भी लगाया कि राज्य में विपक्षी दलों की राजनीतिक गतिविधि के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में वित्त एवं सरकारी नौकरियों के संदर्भ में विकास और सशक्तिकरण को सांप्रदायिक रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा, यह तुष्टिकरण देश को नष्ट कर देगा। धनखड़ ने दावा किया कि यह समाज में गंभीर असंतुलन पैदा करेगा।

धनखड़ ने ट्विटर पर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नागरिक समाज संस्थाओं, बुद्धिजीवी वर्ग और मीडिया से चुप्पी तोड़ने तथा राज्य में अत्यधिक तुष्टिकरण, सांप्रदायिक आधार पर संरक्षण, माफिया सिंडिकेट वसूली के चिंताजनक परिदृश्य को उजागर करने की अपील करते हैं ताकि यह लोकतांत्रिक मूल्यों एवं मानव अधिकार संरक्षण को बढ़ाने में मदद कर सके।

ये भी पढ़ें- हिजाब मामले पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

 

 

 


ताजा समाचार

Kanpur: 83 विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, घर बैठे समस्याओं का निकालेंगे हल, इस महीने शुरू होगी सुविधा...
तहव्वुर राणा को भारत लाने में इन तीन IPS का हाथ, कोई रहा इंजीनियर तो कोई था MBBS 
OLA इलेक्ट्रिक ने लांच की इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स बाइक, एक बार चार्ज होने पर भरेगी फर्राटा 
US-China Tariff War : 145% टैरिफ के बाद चीन का मुंहतोड़ जवाब, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ...जानिए क्या बोले शी जिनपिंग?
संसदीय समिति ने सरकार से कहा- मुफ्त कानूनी सहायता करने वालों को प्रोत्साहन दिया जाए
Wakf Amendment Bill : प्रदेश में यूपी पुलिस अलर्ट, लखनऊ में शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, हेरिटेज जोन और टीले वाली मस्जिद पर SSB जवान मुस्तैद