UP Weather: हल्की बूंदाबांदी से मौसम ने बदली करवट, जल्द बारिश के आसार

लखनऊ। यूपी की राजधानी में शनिवार की सुबह हल्की सी बूंदाबांदी ने लोगों को भीषण उमस जैसी स्थिति से थोड़ी राहत दी। लखनऊ के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद तक में मौसम में चेंज होता दिख रहा है। पूर्वांचल में भी मॉनसून के एक बार फिर तेज होने के संकेत मिल रहे हैं। रफ्तार से चलती हवा …
लखनऊ। यूपी की राजधानी में शनिवार की सुबह हल्की सी बूंदाबांदी ने लोगों को भीषण उमस जैसी स्थिति से थोड़ी राहत दी। लखनऊ के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद तक में मौसम में चेंज होता दिख रहा है। पूर्वांचल में भी मॉनसून के एक बार फिर तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।
रफ्तार से चलती हवा की वजह से मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को सुहाना अहसास करा रही थी। हालांकि, 84 फीसदी ह्यूमिडिटी और सुबह 8बजे ही 31 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान लोगों को उमस का भी अहसास कराता रहा।
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बारिश की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं हैं। उन्होंने कहा बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले 3-4 दिनों में बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
पढ़ें-बरेली: मौसम ने ली करवट, काले घने बादलों के साथ हुए बुदांबादी