बदायूं: असलहा के बल पर भैंस लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

बदायूं/फैजगंज बेहटा, अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में चोरों का आतंक है। रात हो या दिन। तमंचे की नोक पर चोरी करके ले जा रहे हैं। रविवार की रात कुछ बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दो भैंस चोरी की। ग्रामीणों के जागने पर पथराव करते हुए एक भैंस लेकर भाग गए। पुलिस के अनुसार …
बदायूं/फैजगंज बेहटा, अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में चोरों का आतंक है। रात हो या दिन। तमंचे की नोक पर चोरी करके ले जा रहे हैं। रविवार की रात कुछ बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दो भैंस चोरी की। ग्रामीणों के जागने पर पथराव करते हुए एक भैंस लेकर भाग गए। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
रविवार की रात लगभग दो बजे आधा दर्जन बदमाश गांव मोहकमपुर मार्ग से गांव सेंडोला में पिकअप लेकर पहुंचे। गांव सेंडोला के बाहरी हिस्से में स्थित ट्यूबैल पर सो रहे राजेंद्र को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर घर में बंद कर दिया। वहीं पिकअप छोड़ी और एक बदमाश वहीं खड़ा हो गया। बाकी बदमाश गांव में घुस गए। गांव में हरि सिंह पुत्र जागन और उनके बेटे अंकित को चाकू की नोक पर ले लिया। पत्नी नेमवती की पिटाई लगाई और कहा कि अपनी भैंस खोलकर दो वर्ना पति और बेटे को जान से मार देंगे। धमकी देकर परिजनों को शांत करा दिया। नेमवती ने दो भैंसें खोलकर दी। बदमाश भैंस को पिकअप पर ले जाने लगे।
वहीं, ट्यूबबैल पर बंधक बने राजेंद्र किसी तरह मुक्त हो गए। उन्होंने पिकअप के पास खड़े बदमाश को डंडा मारा और शोर मचाते हुए गांव की ओर दौड़े। शोर सुनकर ग्रामीण जाग गए। तब तक बदमाश एक भैंस को गाड़ी में चढ़ा चुके थे। बदमाश ग्रामीणों पर फायरिंग और पथराव करके भाग गए। रात में ही डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की ली लेकिन पता नहीं चला।
आरोप है कि हरि सिंह तहरीर लेकर थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने उनका बयान लिख लिया लेकिन तहरीर लेने से इंकार कर दिया। कहा कि आज जाओ, चोर पकड़कर उन्हें बुला लेंगे। हरि सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी को चोट आई हैं। एसओ चरण सिंह राणा ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। जांच की जा रही है।
चोरी की घटनाओं की जानकारी है। कोई गिरोह है जो चोरियां कर रहा है। टीमों का गठन किया जा रहा है। जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।- डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: सास ने डांटा तो फंदा लगाकर दे दी जान