बरेली: दूसरे दिन भी कई जगह नहीं हो पाया राशन का वितरण

बरेली: दूसरे दिन भी कई जगह नहीं हो पाया राशन का वितरण

अमृत विचार, बरेली। बीते दिनों कोटेदारों ने कमीशन नहीं मिलने के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया था। संबंधित विभाग को जगाने के लिए कटोरा लेकर भीख तक मांगी थी, लेकिन कोटेदारों को अब तक कमीशन नहीं प्राप्त हुआ है। रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन का वितरण शुरू हुआ है, लेकिन विरोध …

अमृत विचार, बरेली। बीते दिनों कोटेदारों ने कमीशन नहीं मिलने के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया था। संबंधित विभाग को जगाने के लिए कटोरा लेकर भीख तक मांगी थी, लेकिन कोटेदारों को अब तक कमीशन नहीं प्राप्त हुआ है। रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन का वितरण शुरू हुआ है, लेकिन विरोध के कारण कई कोटेदारों ने राशन का वितरण सोमवार को भी शुरू नहीं किया। उनका कहना है कि जब तक कमीशन नहीं तब तक वितरण नहीं।

वर्तमान में राशनकार्ड धारकों को माह में दो बार खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। जिले में यह वितरण 1796 कोटेदारों द्वारा 7.90 लाख राशन कार्ड धारकों को किया जाता है। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें जनवरी 2022 से अब तक का कमीशन नहीं दिया गया है। कई बार अधिकारियों से इसकी गुहार लगाई, मगर सुनवाई नहीं हुई। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, महासचिव संजय कुमार, जिलाध्यक्ष हरी सिंह गंगवार, महानगर अध्यक्ष नरेश सागर ने बताया कि अधिकतर दुकानों पर राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान चेतावनी भी दी गई थी कि पांच दिनों के अंदर कोई कार्रवाई न होने पर सभी कोटेदार उठान व वितरण बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूर्ति विभाग व एसआरओ कार्यालय की होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: बकरीद नजदीक आते ही ऑनलाइन सजा बकरों का बाजार

ताजा समाचार

सेना ने लद्दाख में शुरू की मोबाइल कनेक्टिविटी, सीमावर्ती गांवों को भी बनाया सशक्त
IPL 2025: दिल्ली को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल की सुनामी पर कृष्णा ने लगाया ब्रेक
कर्नाटक: अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, PDA को बताया परिवार डेवलपमेंट एजेंसी
"मैं माफी मांगना हूं, लेकिन मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि..." ब्राह्मणों पर टिप्पणी के बाद बुरे फंसे अनुराग
just Dial के नेट प्रॉफिट में इजाफा, 61% से बढ़कर हुआ 584 करोड़ का लाभ, शेयर बाजार के प्राइस में आएगी बड़ी तेजी