बरेली: जन्मदिन की पार्टी में चली गोलियां, मची अफरा- तफरी

अमृत विचार, बरेली। जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे दोस्तों ने दो राउंड फायरिंग कर दी। इससे वहां अफरा -तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। किला के केला बाग निवासी नितिन तिवारी का रविवार को जन्मदिन था। उसके जन्मदिन में …
अमृत विचार, बरेली। जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे दोस्तों ने दो राउंड फायरिंग कर दी। इससे वहां अफरा -तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। किला के केला बाग निवासी नितिन तिवारी का रविवार को जन्मदिन था। उसके जन्मदिन में शामिल होने के लिए उसके कई दोस्त भी उसके घर गए थे। पार्टी में नितिन के दाेस्त शिवम, अरुण व गोपाल शराब पीए हुए थे। नशे में शिवम ने तमंचा निकालकर हर्ष फायरिंग कर दी।
किसी ने यूपी 112 पर इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं अफवाह उड़ गई कि तीन लड़के घर में गोली चलाकर भाग गए हैं लेकिन सीसीटीवी ने सारे राज खोल दिए। वहां पर नितिन के तीनों दोस्त ही आते-जाते दिखे। पूछताछ में शिवम ने हर्ष फायरिंग की बात पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने शिवम को तमंचे संग गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किला इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सनी के हत्यारोपी जीशान के अवैध होटल और गोदाम पर चला बुलडोजर