सुल्तानपुर: बाइक सवार लुटेरों ने असलहा सटाकर फ्रेंचाइजी संचालक से लूटे एक लाख 70 हजार रुपये

सुल्तानपुर। सोमवार की शाम बाइक सवार लुटेरों ने असलहे के बल पर फ्रेंचाइजी संचालक से एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद पुलिस लकीर पीटती नजर आ रही है। कोतवाली देहात थाने के पाठक का पुरवा निवासी आशीष कुमार यादव जुड़ारा चौराहे पर बैंक आफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चलाते हैं। दोपहर बाद …
सुल्तानपुर। सोमवार की शाम बाइक सवार लुटेरों ने असलहे के बल पर फ्रेंचाइजी संचालक से एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद पुलिस लकीर पीटती नजर आ रही है। कोतवाली देहात थाने के पाठक का पुरवा निवासी आशीष कुमार यादव जुड़ारा चौराहे पर बैंक आफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चलाते हैं।
दोपहर बाद वे हनुमानगंज स्थित बैंक शाखा से रुपये निकालकर केंद्र पर जा रहे थे। बाइपास स्थित प्राइमरी स्कूल मोड़ के पास पहुंचे थे कि पीछा कर रहे बाइक सवार लुटेरों ने रोक लिया। इसके बाद धक्का देकर बाइक से नीचे गिरा दिया। उनके गिरते ही लुटेरे असलहा सटाकर मोबाइल फोन व एक लाख 70 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
आशीष ने शोर मचाया, लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते लुटेरे फरार हो चुके थे। सीओ लम्भुआ सतीश चंद्र शुक्ला और थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद बैंक पहुंचकर सीसी फुटेज खंगाला, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों का सुराग लगाने के साथ ही छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर: अंतरराज्यीय गिरोह के तीन लुटेरे गिरफ्तार, कार, बाइक समेत अवैध असलहा बरामद