गौतमबुद्ध नगर : आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे को नोंचा, सोसाइटी में आक्रोश
गौतमबुद्धनगर : ग्रेटर नोएडा में लोगों के जेहन आवारा कुत्तों की दहशत बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के वेस्ट सुपटेक इको विलेज टू सोसाइटी में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे को घेर लिया। इसके बाद कुत्तों ने एक बच्चे को नोंच कर लहुलहुान कर दिया। इस बात पर सोसाइटी …
गौतमबुद्धनगर : ग्रेटर नोएडा में लोगों के जेहन आवारा कुत्तों की दहशत बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के वेस्ट सुपटेक इको विलेज टू सोसाइटी में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे को घेर लिया।
इसके बाद कुत्तों ने एक बच्चे को नोंच कर लहुलहुान कर दिया। इस बात पर सोसाइटी में आक्रोश बढ़ गया। इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुल पकड़ने लगा है। इस वीडिया में एक बच्चा रो रहा है और उसके परिजन बिल्डर पर आरोप लगते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि वायरल वीडियो में परिजन आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि “बच्चे को सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने काट लिया है। फैसिलिटी टीम ने कोई से मदद नहीं मिली।
इसके घटना के बाद सोसाइटी में आक्रोश बढ़ चुका है। वहीं लोगों का कहना है कि पूरी सोसाइटी में आवारा कुत्तों का झुंड टहलता है। कई बार बिल्डर से भी शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
बताया कि अक्सर कुत्ते बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाते हैं। लोगों का कहना है कि उनकी समस्या का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से समाधान नहीं कराया गया। कई बार लोगों ने शिकायत की है लेकिन, आज तक कोई भी उचित समाधान उनके द्वारा नहीं कराया गया है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी : बेस परिसर में आवारा कुत्ते का आतंक, प्रशिक्षु डॉक्टर समेत चार लोगों को काटा