उन्नाव : तीन डाॅक्टरों के पैनल ने किया प्रेमी युगल के शवों का पोस्टमार्टम, जंगल में मिले थे शव

उन्नाव, अमृत विचार। चार दिन से लापता प्रेमी युगल के शनिवार को बरामद हुए शवों को रविवार तीन डाॅक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम हुआ। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गयी। पोस्टमार्टम में मौत का कारण नहीं पता चलने पर दोनों के बिसरा सुरक्षित किए गए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। दोनों …

उन्नाव, अमृत विचार। चार दिन से लापता प्रेमी युगल के शनिवार को बरामद हुए शवों को रविवार तीन डाॅक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम हुआ। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गयी। पोस्टमार्टम में मौत का कारण नहीं पता चलने पर दोनों के बिसरा सुरक्षित किए गए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। दोनों के शरीर पर कोई चोट न मिलने से हत्या के कयासों पर भी विराम लग गया।

दोनों के चेहरे काले होने के पीछे केमिकल से जलाए जाने की बात पैनल ने नकार दी। गर्मी और गर्दन मुड़े होने के कारण ऊपरी हिस्से में रक्त संचार न होने के कारण चेहरा काला होने की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में जाजमऊ के चंदनघाट में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के हिलालमऊ निवासी शांति (27) व पड़ोसी अनुज सिंह (24) के शवों का तीन डाॅक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम रविवार को हुआ। पैनल में जिला अस्पताल के डाॅ. मो. अहमद, डाॅ फैजल व फाॅरेंसिक के डाॅक्टर आशुतोष वार्णेय शामिल रहे। हंगामें की सम्भावना को देखते हुए हसनगंज सीओ आरके शुक्ल, कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडेय समेत भारी पुलिस बल पोस्टमार्टम में मौजूद रहा।

गौरतलब है कि एक ही गांव में आमने सामने मकान में रहने वाले प्रेमी युगल अलग अलग बिरादरी से थे। दोनों एक साथ ही बीती 28 जून की रात लापता हुए थे। महिला के पति व युवक की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी खोजबीन के बजाए परिजनों को चलता कर दिया था।

दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टरों के मुताबिक दोनों शव तीन दिन पुराने है। पैनल के डाॅक्टरों की माने तो पोस्टमार्टम में कुछ भी ऐसा नहीं पाया गया जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हो सके। जहर की आशंका और मौत का सही कारण पता लगाने के लिए बिसरा सुरक्षित किया गया है।

युवक व महिला की मौत के चलते 15 घरों वाले गांव की गलियों में रविवार जबरदस्त सन्नाटा पसरा रहा। किसी प्रकार से कोई विवाद या हंगामे की स्थित न बनने पाए इसे लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें –उन्नाव: चार दिन से लापता प्रेमी युगल का जंगल में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

CM देवेंद्र फडणवीस को बॉम्बे हाई कोर्ट का नोटिस जारी, चुनाव के दौरान खामियों और भ्रष्ट आचरण का आरोप
कासगंज: गर्मी ने निकालना शुरू किया लोगों का पसीना...पारा अप्रैल में 40 के पार  
Raebareli News : एक बार फिर से राजस्व विभाग ने अवैध अतिक्रमण पर की बुलडोजर की कार्रवाई,आठ करोड़ की बंजर भूमि को कराया मुक्त
Kanpur: पीठ थपथपा गये भागवत, प्रांत के कार्यों पर जताई खुशी; 5 दिन के प्रवास के बाद सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली रवाना
बाराबंकी : तिलक समारोह में गया था पति, घर से लाखों के जेवर समेट बच्चों के संग विवाहिता फरार
Kanpur: तीन मौतों के बाद नारामऊ कट कराया बंद, ब्लैक स्पॉट पर होगा सुधार कार्य