अयोध्या : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर रखी जाएगी नजर, डीएम ने दिए निर्देश

अयोध्या : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर रखी जाएगी नजर, डीएम ने दिए निर्देश

अयोध्या, अमृत विचार। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि ईदुज्जुहा बकरीद का त्यौहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 10 व 11 जुलाई को मनाया जाना सम्भावित है। पर्व के मौके पर छोटी-छोटी बातों को लेकर अचानक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है और अवांछनीय तत्व स्थिति का लाभ उठाकर साम्प्रदायिक दुर्भावना फैलाने का प्रयास कर …

अयोध्या, अमृत विचार। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि ईदुज्जुहा बकरीद का त्यौहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 10 व 11 जुलाई को मनाया जाना सम्भावित है। पर्व के मौके पर छोटी-छोटी बातों को लेकर अचानक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है और अवांछनीय तत्व स्थिति का लाभ उठाकर साम्प्रदायिक दुर्भावना फैलाने का प्रयास कर सकते हैं, अतएव ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखी जाय तथा मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास विशेष सतर्कता बरती जाय।

नितीश कुमार एसएसपी शैलेश पांडे के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में त्योहार की तैयारियों को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर चौकसी व जिले में सौहार्द का वातावरण कायम रहे। इसके लिए समुचित प्रबंध पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिये जाय, ताकि त्यौहार पर अमन- चैन कायम रहे तथा कट्टरपंथियों, असामाजिक तत्वों एवं समाज विरोधी ताकतों द्वारा कुत्सित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ऐसे कार्य न किये जा सकें।

उन्होंने कहा त्यौहार के दिन संवेदनशीलता के दृष्टिगत सुअर बाड़ों से सुअरों का बाहर निकलने न दिया जाये। इसका अनुपालन नगरीय क्षेत्रों में सम्बन्धित नगर आयुक्त / अधिशासी अधिकारीगण एवं जिले के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में थानाध्यक्षों के माध्यम से सुनिश्चित करायेंगे।

साथ ही आवारा पशुओं को भी सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय करके ससमय हटवाया जाय। समस्त अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें –16 जुलाई से संचारी रोगों के अधिक खतरे वाले इलाकों में शुरू होगा ‘दस्तक अभियान’

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे