इटावा: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

इटावा: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

इटावा। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार और शनिवार की रात करीब ढाई बजे निर्माण कार्य का जायजा लेने कुदरैल के पास पहुंचे अवनीश अवस्थी ने अधिकारियों को …

इटावा। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार और शनिवार की रात करीब ढाई बजे निर्माण कार्य का जायजा लेने कुदरैल के पास पहुंचे अवनीश अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में एक्सप्रेस वे का काम एक सप्ताह के अंदर समय पूरा कर लिया जाए।

उन्होंने किलोमीटर 291 पर बनने वाले निर्माणाधीन पुल पर काम धीमा होने को लेकर नाराजगी जतायी और दो दिन में इसका लैंटर डालने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट हैड उत्तम कुमार ने उन्हे बताया कि दो दिन में लैंटर डालकर सात दिन में खोल दिया जाएगा। उन्होंने कार्यदाई संस्था के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और हाईवे के निर्माण में मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की प्रगति को लेकर अवनीश अवस्थी का यह तीसरा दौरा है। अवस्थी के दौरे को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई को लोकार्पण कर सकते है। इन्ही तैयारियो के बीच अवस्थी ने आज तड़के दौरा करके अधिकारियो को अधूरे निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिये है।

यह भी पढ़ें:-इटावा: जुलाई में देश को मिलेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का तोहफा, मोदी करेंगे लोकार्पण

ताजा समाचार

कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार