अयोध्या: हाईवे के किनारे मिट्टी का ढेर, राहगीर हो रहे चोटिल

अयोध्या: हाईवे के किनारे मिट्टी का ढेर, राहगीर हो रहे चोटिल

अयोध्या। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे सप्ताह भर से लगे मिट्टी के ढेर हादसों का कारण बन रहे हैं। रोजाना लोग इन मिट्टी के ढेर में फंस कर चोटिल हो रहे हैं। यहां एनएचआई के द्वारा पटरी के किनारे कच्ची मिट्टी के ढेर जगह-जगह लगवाए गए हैं। हालांकि टोल प्लाजा मैनेजर का कहना …

अयोध्या। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे सप्ताह भर से लगे मिट्टी के ढेर हादसों का कारण बन रहे हैं। रोजाना लोग इन मिट्टी के ढेर में फंस कर चोटिल हो रहे हैं। यहां एनएचआई के द्वारा पटरी के किनारे कच्ची मिट्टी के ढेर जगह-जगह लगवाए गए हैं। हालांकि टोल प्लाजा मैनेजर का कहना है कि शीघ्र ही मिट्टी के ढेर बराबर कर दिए जाएंगे।

मिट्टी के ढेर हाईवे के किनारे के ऊपर तक है। बरसात हो जाने के कीचड़ भी हो गई है जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पटरंगा थाना क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर रौजा गांव चीनी मिल से लेकर रामसनेहीघाट कल्याणी नदी के पुल तक पटरी के दोनों ओर एनएचआई के द्वारा एक सप्ताह से डंपर से जगह जगह पर मिट्टी के ढेर लगाए गए हैं।

कहीं-कहीं पर तो उसको बराबर कर दिया गया है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर मिट्टी के ढेर यूं ही हाईवे पर बरकरार हैं। जहां पर जरा से भी बारिश होने पर हाईवे पर फैली मिट्टी कीचड़ में बदल जाती है। कीचड़ में बाइक सवार साइकिल सवार व अन्य छोटे वाहन उसी में फंस कर फिसल कर गिर जाते हैं।

अब तक दो दर्जन से अधिक बाइक सवार इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। रौनाही टोल प्लाजा के मैनेजर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों साइड पर काम चलने के कारण मिट्टी बराबर नहीं हो सकी है, लेकिन जल्द ही मिट्टी को बराबर कर दिया जाएगा।

पढ़ें-नैनीताल: आपदा के जख्मों पर एनएचएआई की लीपा पोती