जी-7 नेताओं के जर्मनी पहुंचने पर हो सकते हैं प्रदर्शन, 20 हजार प्रदर्शनकारियों के जुटने की आशंका

जी-7 नेताओं के जर्मनी पहुंचने पर हो सकते हैं प्रदर्शन, 20 हजार प्रदर्शनकारियों के जुटने की आशंका

म्यूनिख। जर्मनी में होने वाले दुनिया की सात आर्थिक शक्तियों के शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शनिवार को म्यूनिख में हजारों प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने की संभावना है। इस साल जर्मनी जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है और बावरियां आल्पस में समूह की बैठक होने वाली है। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की खबरों के अनुसार, पुलिस …

म्यूनिख। जर्मनी में होने वाले दुनिया की सात आर्थिक शक्तियों के शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शनिवार को म्यूनिख में हजारों प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने की संभावना है। इस साल जर्मनी जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है और बावरियां आल्पस में समूह की बैठक होने वाली है। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की खबरों के अनुसार, पुलिस को यहां 20 हजार प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने की आशंका है।

भूमंडलीकरण की आलोचना करने वाले 15 संगठनों के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना है । इन संगठनों की विभिन्न मांगों में चरणबद्ध तरीके से जीवाश्म ईंधन को समाप्त करना, पशुओं एवं पौधों की विविधता का संरक्षण तथा पृथ्वी पर सामाजिक न्याय के लिए और भूख के खिलाफ संघर्ष शामिल है। जी-7 नेताओं के शनिवार की दोपहर से जर्मनी पहुंचने की उम्मीद है।

समूह में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं। सम्मेलन में यूक्रेन-रूस संघर्ष, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा एवं खाद्य संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है । जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की घातक लड़ाई का असर यहां भी होगा । विरोध प्रदर्शनों की संभावना को देखते हुए कुल 18 हजार पुलिसकर्मियों को बैठक स्थल के आसपास तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें:- गोरखपुर: भाजपा ने मनाया काला दिवस, किया गया लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित